बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर हिंदू रक्षा समिति ने की बैठक, निकलेगी जन आक्रोश रैली
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमले और अत्याचार के खिलाफ हिंदू रक्षा समिति ने आज एक बैठक की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
महराजगंज: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमले और अत्याचार के खिलाफ हिन्दू समाज चार दिसंबर को शहर में आक्रोश रैली निकालेगी। बताते चलें कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार, हिंदू मठ मंदिरों को तोड़ना, हिंदू पुजारी की हत्या करना जेल में डालना विषय को लेकर हिंदू रक्षा समिति महराजगंज द्वारा आज विचार परिवार की बैठक ज़िला पंचायत सभागार में की गई।
बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक राजीव नयन ने बताया कि बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद हिन्दुओं के साथ बर्बरता बरती जा रही है। हमले के साथ घोर अत्याचार हो रहा है। हिंदू मठ मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। हिंदू पुजारी की हत्या की जा रही है। भारत के झंडे को पैरों के नीचे रौंदा जा रहा है। बांग्लादेश में हिंदू जाति के लोगों का जीवन जीना दुर्लभ हो गया है, जिसके विरुद्ध विचार परिवार के द्वारा चार दिसंबर को जन आक्रोश रैली निकाली जाएगी।
यह भी पढ़ें |
लेहड़ा मंदिर पर श्रद्धालुओं से अवैध वसूली और मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि बांग्लादेश सरकार यह सुनिश्चित करें कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार तुरंत बंद हों और चिन्मय कृष्ण दास को जेल से रिहा किया जाए। बांग्लादेश के हालातों पर चिंता जताते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं और अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हमले, हत्या, लूट, आगजनी व महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार पर चिंता जताते हुए इसकी भर्तसना करता हूँ।
इसके अलावा इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को जेल से मुक्त करने की मांग भी की। वर्तमान की बांग्लादेश सरकार और अन्य एजेंसियां इसे रोकने के जगह सिर्फ मूकदर्शक बनी हुई है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से कहा गया है कि बांग्लादेश के हिन्दुओं की आवाज को दबाने के लिए अन्याय व अत्याचार का नया दौर उभरता दिख रहा है।
यह भी पढ़ें |
भिटौली के अमवा भैसी गॉंव में जानिये क्यों बन रही तनाव की स्थिति, पढ़ें पूरा मामला
ऐसे ही शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में हिन्दुओं का नेतृत्व कर रहे इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को बांग्लादेश सरकार द्वारा कारावास भेजना अन्यायपूर्ण है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से बांग्लादेश सरकार से यह अपील की गई है कि वे यह सुनिश्चित करें कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार तुरंत बंद हों तथा चिन्मय कृष्ण दास को जेल से रिहा किया जाए।
इस दौरान सदर विधायक जयमंगल कनौजिया, आशीष मिश्रा, आशुतोष शुक्ला, प्रभाकर पटेल, बबलू यादव, रामचंद्र मुंशी, हरिश्चंद्र, रामशंकर सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।