पुरंदरपुर में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, कई घायल, जानिये विवाद की वजह

डीएन संवाददाता

जमीनी विवाद में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई है। जिसमें कई लोग घायल हो गए है। पढ़े पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

एक की हालत गंभीर
एक की हालत गंभीर


पुरंदरपुर (महराजगंज): पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के गौहरपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। जिसमें कई लोग घायल हो गए है।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा है। जिसमें एक कि हालात गंभीर बताई जा रहीं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के गौहरपुर में रामभरोस पुत्र हरिवंश व दूसरे पक्ष केशवर, इंद्रकेश आदि में गाटा संख्या 379 को लेकर जमीनी विवाद कई वर्षों से चल रहा था।

यह भी पढ़ें | हर्ष फायरिंग के मामले में दूल्हे के बड़े भाई पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज, बढ़ीं मुश्किलें

तहरीर के अनुसार उक्त प्रकरण में दोनों पक्षों में 25 नवंबर को कोई सहमति पत्र भी स्थानीय थाने पर लिखा गया था। जिसमें जमीन की पैमाइश होने की सहमति बनी थी।

बताया जा रहा उक्त विवादित भूमि पर आज दोनों पक्षों मे किसी बात को  लेकर कहासुनी हुई। जिसके बाद लाठी डंडे से जमकर मारपीट हुई जिसमें  4 लोग घायल बताये जा रहे।

सूचना पर पहुंची डायल 112 ने लक्ष्मीपुर अस्पताल में घायलों को इलाज के लिए भेजवाया है।  जिसमें एक कि स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। 

यह भी पढ़ें | डीएम अनुनय झा की समीक्षा बैठक में चार अधिशासी अभियंताओ को जारी हुआ स्पष्टीकरण, जानिए पूरा मामला

मुकदमा दर्ज

इस मामलें में एक पक्ष रामभरोस की तहरीर पर धारा 147,148, 323 दर्ज के तहत मुक़दमा दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रहीं।










संबंधित समाचार