गुजरात के कुछ हिस्से हैजा प्रभावित घोषित, जानिये अब तक कितने मामले आये सामने

डीएन ब्यूरो

पिछले कुछ दिनों में हैजे के चार मामले सामने आने के बाद गुजरात के गांधीनगर जिले में कलोल कस्बे के कुछ हिस्सों को हैजा प्रभावित घोषित कर दिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ परदी।

गुजरात के गांधीनगर जिले का कलोल कस्बा हैजा प्रभावित घोषित
गुजरात के गांधीनगर जिले का कलोल कस्बा हैजा प्रभावित घोषित


अहमदाबाद: पिछले कुछ दिनों में हैजे के चार मामले सामने आने के बाद गुजरात के गांधीनगर जिले में कलोल कस्बे के कुछ हिस्सों को हैजा प्रभावित घोषित कर दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 2021 से कस्बे में हैजे का इस तरह का प्रसार दूसरी बार हुआ है।

अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित व्यक्तियों का उपचार किया जा रहा है और उनकी हालत स्थिर है। हालांकि अधिकारियों को कस्बे में 11 और संदिग्ध मामले मिले हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गांधीनगर के जिलाधिकारी हितेश कोया ने बृहस्पतिवार को जारी एक अधिसूचना में महामारी रोग अधिनियम के तहत एक महीने की अवधि के लिए दो किलोमीटर की परिधि वाले क्षेत्र को हैजा प्रभावित घोषित कर दिया है।

यह भी पढ़ें | अहमदाबाद में भी बुराड़ी कांड, तंत्र-मंत्र के चक्कर में परिवार के तीन लोगों ने दी जान

हैजा एक संक्रामक रोग है, जो ‘बैक्टिरियम विब्रियो कोलेराई’ की मौजूदगी वाले भोजन या दूषित जल पीने से होता है। इसके चलते अत्यधिक दस्त होते हैं और शरीर में पानी की कमी हो जाती है तथा उपचार नहीं किये जाने पर यह जानलेवा साबित हो सकता है।

अधिकारी ने कहा कि कलोल में, यह रोग दूषित जल के चलते होने का संदेह है। उन्होंने कहा कि चारों मामलों के सटीक कारण जांच के बाद ही पता चल पाएंगे।

अधिसूचना के मुताबिक, जिन इलाकों को हैजा प्रभावित घोषित किया गया है उनमें जुम्मा मस्जिद, मटवाकुआं, बांग्लादेशी छपरा, अंजुमन वाडी और गुलिस्तान पार्क शामिल हैं।

कोया ने कहा, ‘‘हमने संदिग्ध मामलों का पता लगाने के लिए एक सर्वेक्षण करने के वास्ते स्वास्थ्य दलों को तैनात किया है। हमने कलोल में सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को मरीजों की करीबी निगरानी करने और संदिग्ध मामले सामने आने पर अधिकारियों को सूचित करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें | गुजरात में भीषण बाढ़, 70 लोगों की मौत

गत दो वर्षों में कलोल में हैजे का दूसरी बार प्रसार हुआ है। जुलाई 2021 में, मामले सामने आने पर कस्बे के कुछ हिस्सों को हैजा प्रभावित घोषित किया गया था।

जांच में यह पता चला है कि भूमिगत पाइपलाइन में लीकेज के कारण दूषित जल पीने से रोग फैला था।










संबंधित समाचार