Maharajganj: देश की रक्षा करते हुए शहीद हुआ महराजगंज का लाल, क्षेत्र में मातम का माहौल
महराजगंज का एक लाल देश की सीमा पर मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हो गया है। सैनिक के शहीद होने से पूरे क्षेत्र में गमगीन माहौल है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढिये इस शहादत से जुड़ी पूरी कहानी
महराजगंज: देश की सीमा पर मातृभूमि की रक्षा करते हुए महराजगंज का एक लाल शहीद हो गया है। पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन करते हुए की गयी गोलीबारी में देश का यह सपूत शहीद हुआ है। सैनिक के शहीद होने की खबर के बाद पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक शहीद हुए सैनिक का नाम प्रेम बहादुर खत्री था। शहीद प्रेम बहादुर खत्री करीब चौदह साल पहले नौतनवा कस्बे के सरोजिनी नगर वार्ड में रहते थे। यहीं के पते पर सेना में उनकी भर्ती हुई थी लेकिन बाद में उनके पिता लाल बहादुर नेपाल के अपने पैतृक गांव में चले गये।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, तार गिरने से कई लोग घायल
प्रेम बहादुर के शहीद होने की खबर के बाद से नौतनवा तहसील के सरोजिनी नगर वार्ड में मातम पसरा हुआ है।डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक शहीद प्रेम बहादुर खत्री मूल रूप से पड़ोसी मुल्क नेपाल के दांग जिले के रहने वाले हैं।
स्थानीय लोगों के मुताबिक शहीद के परिवार ने नौतनवा में जमीन ले रखी थी और वे यहां मकान बनवाना चाहते थे लेकिन उनकी ये हसरत पूरी नहीं हो सकी।जिलाधिकारी ने ये कहाइस बारे में जब जिलाधिकारी उज्जवल कुमार से डाइनामाइट न्यूज़ ने बात की तो उन्होंने कहा कि ये लोग नेपाल के दांग जिले के निवासी हैं और इनका महराजगंज जिले से कोई ताल्लुक नहीं है। आगे की जानकारी जुटायी जा रही है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: जिलास्तरीय समाधान दिवस में खूब जुटे फरियादी, डीएम और एसपी सुन रहे है सबकी समस्या