फिल्म 'कलंक' में सोनाक्षी सिन्हा का शानदार लुक रिलीज, देखे खूबसूरत तस्वीर..
करण जौहर की आने वाली फिल्म 'कलंक' से एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का शानदार लुक रिलीज कर दिया गया है। जारी किये गये अवतार में सोनाक्षी काफी खूबसूरत लग रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
![सोनाक्षी सिन्हा](https://static.dynamitenews.com/images/2019/03/08/sonakshi-sinha-first-look-from-kalank-released/5c8239a6b62c8.jpeg)
मुंबई: करण जौहर की आने वाली फिल्म 'कलंक' से एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का शानदार लुक रिलीज कर दिया गया है। जारी किये गये अवतार में सोनाक्षी काफी खूबसूरत लग रही है। सोनाक्षी ने इस लुक को अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है।
Love, longing, integrity and sacrifice... this is what SATYA stands for. #womenofkalank #kalank @duttsanjay #AdityaRoyKapur @Varun_dvn @aliaa08 @MadhuriDixit @abhivarman @ipritamofficial @karanjohar #SajidNadiadwala @apoorvamehta18 @foxstarhindi @DharmaMovies @NGEMovies pic.twitter.com/vfe2rPCyRc
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) March 8, 2019
यह भी पढ़ें |
वरुण धवन की फिल्म 'कलंक' का फर्स्ट लुक रिलीज, देखे तस्वीर
उनका ये अवतार सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद किया जा रहा है। पोस्टर में सोनाक्षी की मांग में सिंदू और माथे पर बिंदी है। इस लुक को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो मूवी में एक शादी-शुदा महिला का किरदार निभा रही है।
यह भी पढ़ें |
Bollywood: करण अपनी सुपरहिट फिल्म के रीमेक में इसे लेना चाहते हैं हीरो
फिल्म में सोनाक्षी के किरदार का नाम सत्या है। वहीं आज ही इस मूवी से एक्ट्रेस आलिया भट्ट का भी लुक आउट किया गया है। जारी किये गये लुक में आलिया दुल्हन के लिबास में दिखाई दे रही है।