सोनभद्र: नाबालिग को देह व्यापार में धकेलने वाली महिला सहित 4 गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

सोनभद्र के चोपन में पुलिस ने बुधवार को जिस्मफरोशी के धंधे में सक्रिय 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



सोनभद्र: जनपद में पुलिस ने नाबालिग को देह व्यापार के धंधे में धकेलने वाली महिला समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ इमोरल ट्रैफिकिंग एक्ट और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और मामले का जांच में जुट गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोपी ने एक नाबालिग से शादी की और उसके साथ डेढ़ वर्षों तक शारीरिक संबंध बनाये। जिससे नाबालिग पीड़िता दो बार गर्भवती हो गई। आरोपी ने नाबालिग गर्भवती को जबरदस्ती दवा खिलाकर गर्भपात भी कराया। 

देह व्यापार कराने के आरोपी गिरफ्तार

इतने से ही आरोपी का मन नहीं पसीजा तो उसने अपनी कथित नाबालिग पत्नी को आरोपियों के साथ मिलकर देह व्यापार के धंधे में झोंक दिया। 

ज़ब पीड़िता ने अपनी मां को रो-रोकर कर इस बात की जानकारी दी तो बिना देर करते हुए पीड़िता की मां ने पूरे घटनाक्रम से चोपन थाना को अवगत कराया। 

यह भी पढ़ें | Fatehpur: किशोरी को शादी का झांसा देकर भगाने का आरोपी गिरफ्तार, दुष्कर्म का मामला दर्ज

सूचना के बाद हरकत में आई चोपन पुलिस ने दबिश देकर सुबह 08.40 बजे चोपन थाना क्षेत्र के बसकटवा मोड़ के पास से 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। 

मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी ने बताया कि 7 तारीख को चोपन थाने में पीड़िता की मां ने तहरीर में बताया कि उसकी 14 वर्षी पुत्री को गांव करगरा के सूरज पुत्र शिव शंकर द्वारा काफी समय से पत्नी के रूप में रखा जा रहा है। दो बार पीड़िता गर्भवती भी हो चुकी है। उसके पति ने उसका गर्भपात भी कराया था। 

उसने आरोप लगाया कि गांव के ही मुन्ना उसकी पत्नी बुद्धवंती और उसका दामाद सतेन्द्र के साथ मिलकर उसकी बेटी से देह व्यापार भी करा रहा है। 

इस सूचना पर चोपन थाने की पुलिस ने पास्को एक्ट और अनैतिक देह व्यापार में मामला पंजीकृत किया। 

यह भी पढ़ें | Crime in UP: गोरखपुर में पुलिस ने नकली शराब का कारोबार करने वाले 2 आरोपियों को धरा

पुलिस ने तत्काल सीओ सिटी के नेतृत्व में एक टीम गठित की और बुधवार की सुबह चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। अभी और आरोपियों के नाम सामने नहीं आये है। पुलिस ने चारों अभिक्तों पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर दिया है। पुलिस इस मामले की विवेचना कर रही है। 


सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 










संबंधित समाचार