रायबरेली: SP ऑफिस के सामने महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा, भेजा जेल
पारिवारिक मामले में सुनवाई के लिए आई एक महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने जमकर हंगामा किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने उस समय हंगामा हो गया जब एक महिला सबके सामने चीखने चिल्लाने लगी। काफी समझाने के बाद भी जब महिला काबू में नई आयी तो पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस मामले में पुलिस ने रचना मौर्य पुत्री स्वर्गीय रामचंद्र मौर्य निवासी बस्तेपुर थाना कोतवाली नगर को हिरासत में ले लिया और उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां मजिस्ट्रेट ने बीएनएस 126 की कार्रवाई करते हुए उसे 6 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
बताया जा रहा है बुधवार को महिला का एक पारिवारिक विवाद चल रहा था जिसकी सुनवाई के लिए वह महिला थाना में आई हुई थी। इसके बाद कुछ महिला पुलिसकर्मियों द्वारा उसे समझाने बुझाने का प्रयास किया गया। अचानक से वह महिला पुलिस से पीछा छुड़ाकर भागने लगी और पीछे-पीछे महिला पुलिस व महिला थाना प्रभारी भी उसे पकड़ने के लिए दौड़ीं। तब तक लोगों की भीड़ जमा हो गई। यहां तक की सीओ सिटी अमित सिंह को भी अपने दफ्तर से बाहर निकलना पड़ा और महिला से बात करनी पड़ी।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: सिकरीगंज में पुलिस पर हमले के आरोप में 40 पर केस, 4 गिरफ्तार
महिला का तांडव मचाने का वीडियो भी कैमरे में कैद हो गया। उसमें साफ देखा गया कि महिला पुलिस कर्मियों द्वारा उसे महिला को पकड़ने में पसीने छूट गए। इसके बाद किसी तरह उसे पुलिस की गाड़ी बैठाकर ले जाया गया।
इसके भाइयों ने पुलिस को लिखित रूप में कि इसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। यह अक्सर किसी सार्वजनिक स्थान पर चीख चिल्लाकर लोगों का ध्यान आकर्षित करती है।
पुलिस ने बताया कि रचना मौर्य निजी पारिवारिक बंटवारे को लेकर अपनी बहन जो कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में महिला कर्मचारी है उस से गाली गलौच व लड़ाई झगड़ा करने लगी थी। महिला द्वारा जानबूझकर पुलिसकर्मियों व पुलिस कार्यालय में उपस्थित लोगों से अभद्र व्यवहार किया गया।
यह भी पढ़ें |
New Delhi: पुलिस मुठभेड़ में टिल्लू गैंग के दो शूटर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
महिला थाना अध्यक्ष किरण भास्कर महिला को समझाने बुझाने लगी लेकिन रचना मौर्य मानने के लिए तैयार नहीं हुई। वह उत्तेजित होकर अभद्र भाषा व व्यवहार करते हुए एसपी ऑफिस में हंगामा करने लगी।
इसके बाद महिला थाना अध्यक्ष महिला को हिरासत में लेकर थाना कोतवाली नगर ले गई और मामला पंजीकृत किया ।