काले कपड़े पहन सदन में पहुंची सोनिया, खड़गे और सभी कांग्रेसी, बोले- लोकतंत्र के लिए लड़ते रहेंगे

डीएन ब्यूरो

सांसदों ने अंतरिम केंद्रीय बजट में तमिलनाडु को अपेक्षित धन आवंटित नहीं करने का आरोप लगाते हुए सरकार के विरोध में बृहस्पतिवार को काले कपड़े पहनकर लोकसभा की कार्यवाही में भाग लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

काले कपड़े पहन सदन में पहुंचे सांसद
काले कपड़े पहन सदन में पहुंचे सांसद


नयी दिल्ली: द्रमुक के सांसदों ने अंतरिम केंद्रीय बजट में तमिलनाडु को अपेक्षित धन आवंटित नहीं करने का आरोप लगाते हुए सरकार के विरोध में बृहस्पतिवार को काले कपड़े पहनकर लोकसभा की कार्यवाही में भाग लिया।

द्रमुक नेता जी सेलवम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘केंद्र द्वारा बाढ़ राहत राशि जारी नहीं करने के विरोध में हम काले कपड़े पहनकर आए हैं।’’

यह भी पढ़ें: वास्तविकता के प्रति जागरूकता की कमी को दर्शाता है

यह भी पढ़ें | Article 370: अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा- मोदी सरकार ने छल-कपट से जम्मू-कश्मीर को दो टुकड़ों में बाँटा

पार्टी के सांसद पिछले कुछ दिनों से संसद के अंदर और बाहर इस मुद्दे को उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में NIA ने की छापेमारी, LTTE को पुनर्जीवित करने के संदेह में हुई कार्रवाई 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार द्रमुक नेता नेता टी आर बालू और ए राजा ने सदन में प्रश्नकाल और शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाया है।

यह भी पढ़ें | लोकसभा से बड़ी खबर: रमा देवी टिप्पणी मामले में आज़म खान ने मांगी माफ़ी

द्रमुक सांसदों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया।










संबंधित समाचार