लोकसभा से बड़ी खबर: रमा देवी टिप्पणी मामले में आज़म खान ने मांगी माफ़ी
सांसद आजम खान लोकसभा में आज पहुंचे और उन्होंने रमा देवी को लेकर अपनी की गई टिप्पणी पर माफी मांग ली है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..
नई दिल्ली: भाजपा की वरिष्ठ सांसद रमा देवी पर टिप्पणी के मामले में सपा सांसद आज़म खान ने माफ़ी मांग ली है।
सुबह 11 बजे जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही प्रारंभ हुई वैसे ही स्पीकर ओम बिरला ने इस पर अपनी बात रखनी शुरु की। सबसे पहले आजम खान ने बिना शर्त माफी मांगी इसके बाद रमा देवी को बालने का मौका दिया गया लेकिन इस बीच संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि जिस तरह आजम ने माफी के साथ अपनी बात जोड़ी वह ठीक नहीं है। इन्हें बिना शर्त फिर से माफी मांगनी चाहिये।
यह भी पढ़ें |
आजम खान सबसे बड़ी मुसीबत में, रमा देवी टिप्पणी मामले में लोकसभा से कड़ी सजा के संकेत
लोकसभा से बड़ी ख़बर: रमा देवी टिप्पणी मामले में आज़म खान ने माँगी माफ़ी @DynamiteNews_ pic.twitter.com/KL81nJnu7k
— Manoj TibrewalAakash (@Manoj_Tibrewal) July 29, 2019
इसके बाद रमा देवी ने फिर से तेवर दिखाये लेकिन इसके जवाब मे सपा प्रमुक अखिलेश यादव ने करारा वार किया और कहा कि क्या भाजपा नेताओं में साहस है कि वे जय श्री राम के साथ सीताराम बोले? ये क्या महिला सम्मान की बात करते हैं?
यह भी पढ़ें |
भूमाफिया घोषित होने के बाद आहत सपा नेता आजम खान ने कुछ यूं बयां की अपनी दर्द भरी दास्तां..
इसके बाद स्पीकर के आदेश पर आजम खान ने एक बार पिर मांफी मांगी और फिर प्रकरण समाप्त हुआ।