Bollywood Buzz: जानिये, राजनीति में एंट्री को लेकर क्या बोले सोनू सूद
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद आजकल खासी चर्चाओं में है। प्रवासी श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचाने में जुटे सोनू सूद ने राजनीति में एंट्री को लेकर महत्वपूर्ण बात कही है। जानिये, क्यो बोले सोनू..
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का कहना है कि वह राजनीति में नहीं आना चाहते हैं। प्रवासी श्रमिकों को उनके घर पहुंचने में मदद करने को लेकर सुर्खियों में आए सोनू सूद ने राजनीति में इंट्री को लेकर जारी अटकलों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट किया कि वह राजनीति में नहीं आना चाहते।
यह भी पढ़ें |
सोनू सूद ने विदेश में फंसे कई मेडिकल छात्रों को पहुंचाया घर
उन्होंने कहा कि वह जो कर रहे हैं, पूरी तरह प्रेमवश हैं। सोनू सूद ने कहा, “मुझे राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। मैं श्रमिकों के प्रति प्यार के कारण ऐसा कर रहा हूं। मैं उन्हें उनके परिवार से मिलने में मदद करना चाहता हूं।”
यह भी पढ़ें |
पढिये, ये दिलचस्प किस्सा..अभिनेता सोनू सूद को कैसे मिला जीवन में पहला ब्रेक
सोनू सूद ने कहा, “मेरी इच्छा है कि हर मजदूर के अपने घर पहुंचने तक काम करता रहूं। यात्रा पूरे जोश से जारी रहेगी। किसी को बेघर नहीं रहना चाहिए। हम चाहते हैं कि वे सुरक्षित अपने घर पहुंच जाएं। मुझे उनसे इसलिए लगाव है कि मैं भी मुंबई में प्रवासी के तौर पर आया था। एक दिन मैं रेलगाड़ी में सवार हुआ और यहां पहुंच गया। हर कोई महानगर में अच्छे भविष्य का सपना संजोकर आता है।” (वार्ता)