Sourav Ganguly Health Update: फिर बिगड़ी BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की तबीयत, अस्पताल में भर्ती

डीएन ब्यूरो

बीसीसीआई अध्‍यक्ष और पूर्व भारतीय कप्‍तान सौरव गांगुली की फिर से तबियत बिगड़ गई है और उन्‍हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फिर बिगड़ी BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की तबीयत (फाइल फोटो)
फिर बिगड़ी BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की तबीयत (फाइल फोटो)


कोलकाताः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली की बुधवार को अचानक तबियत खराब होने के बाद कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोपहर बाद सीने में उठे दर्द के कारण उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। गांगुली को अपोलो हॉस्पिटल में CCU 142 में भर्ती कराया गया है और यह क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) के अंदर एक अलग कमरा है।

यह भी पढ़ें | Sourav Ganguly: सौरव गांगुली को मिली अस्पताल से छुट्टी, अस्पताल से बाहर आने पर कही ये बात

बता दें कि इससे पहले भी गांगुली को बीते दो जनवरी को भी सीने में दर्द के बाद कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उनका करीब पांच दिन तक उपचार किया गया और सात जनवरी को छुट्टी दी गई। उस समय उन्हें जिम में वर्कआउट करते समय हल्का दिल का दौरा पड़ा था और उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। 

यह भी पढ़ें | Sourav Ganguly: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को अस्पताल से मिली छुट्टी, डॉक्टर ने दी आराम करने की सलाह

अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक गांगुली की तीन धमनियों में ब्लॉकेज (बंद) पाई गई थी। इनमें से एक धमनी 90 फीसदी तक बंद थी। इस कारण गांगुली को एंजियोप्लास्टी से गुजरना पड़ा था और उन्हें एक स्टेंट लगाया गया था।










संबंधित समाचार