Sports: सौरव गांगुली की सेहत के लिए विराट कोहली ने की दुआ, कही ये बात
सौरव गांगुली की तबीयत बिगड़ने के बाद पूरा खेल जगत उनके लिए दुआएं कर रहा है। इसी को लेकर विराच कोहली ने भी एक ट्वीट किया है। पढ़ें पूरी खबर
नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को हल्के हार्ट अटैक के बाद कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकी इस वक्त उनकी स्थिति बेहतर बताई जा रही है।
गांगुली की सेहत के लिए दुआ करते हुए विराट कोहली ने भी एक ट्वीट किया है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए शनिवार को कहा कि दादा आप जल्द स्वस्थ हो जाओ।
यह भी पढ़ें |
Sourav Ganguly Health Update: आज होगा सौरव गांगुली का मेडिकल टेस्ट, रिपोर्ट्स आने के बाद लिया जाएगा आगे का फैसला
Praying for your speedy recovery. Get well soon ? @SGanguly99
— Virat Kohli (@imVkohli) January 2, 2021
बता दें कि गांगुली की तबीयत आज सुबह खराब हुई. रिपोर्ट के मुताबिक सौरव गांगुली जिम में वर्कआउट कर रहे थे, ये जिम सौरव गांगुली के घर में ही है। वर्कआउट करने के दौरान गांगुली को सीने में दर्द हुआ। इसके बाद परिजनों ने उन्हें तुरंत कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में एडमिट कराया। वुडलैंड्स अस्पताल ने बयान जारी करते हुए खुशखबरी दी है, 'सौरव गांगुली की हालत अब स्थिर है। गांगुली की एंजियोप्लास्टी की गई जिसके बाद दिल की नसों में स्टेंट डाला गया।
यह भी पढ़ें |
Sourav Ganguly: सौरव गांगुली को मिली अस्पताल से छुट्टी, अस्पताल से बाहर आने पर कही ये बात