लखनऊ: एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ एलडीए क्लर्क को दबोचा
एंटी करप्शन की टीम को उस समय बड़ी सफलता मिली जब एलडीए के क्लर्क को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी डिटेल...
लखनऊ: एंटी करप्शन की टीम ने बुधवार दोपहर एलडीए के क्लर्क अनिल कपूर को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। एलडीए द्वारा आवंटित प्लॉट की रजिस्ट्री कराए जाने के एवज में क्लर्क रिश्वत ले रहा था।
यह भी पढ़ें: विधानसभा के सामने महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास.. कुएं में मिला था बेटे का शव
यह भी पढ़ें |
UP Police: दस हजार की रिश्वत में नपा चौकी प्रभारी, लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला
लखनऊ के ठाकुरगंज निवासी मेंदीलाल की शिकायत पर एंटी करप्शन ने इसे दबोचा है। आरोपी को गाजीपुर थाने में दाखिल करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
यह भी पढ़ें: यूपी में नए साल पर 90 से अधिक IAS अफसरों को पदोन्नति की मिलेगी सौगात
यह भी पढ़ें |
UP: अमेठी की जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने दबोचा, मचा हड़कंप
पीड़ित मेंदीलाल का कहना है कि उन्हें लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा गोमतीनगर के नेहरू इन्क्लेव में प्लॉट आवंटित हुआ है। वह प्लॉट की रजिस्ट्री कराने के लिए की बार एलडीए के चक्कर काटे लेकिन यहां के क्लर्क अनिल कपूर बिना घूस लिये यह काम करने को तैयार नहीं थे। अनिल ने उनसे पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।