लखनऊ: 29 मई से गिराई जाएंगी अवैध इमारतें

डीएन संवाददाता

एलडीए अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए बड़ा अभियान चलाने जा रहा है। 29 मई से अवैध इमारतों को ध्वस्त करने का अभियान शुरू होगा।

श्रोत: इंटरनेट
श्रोत: इंटरनेट


लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए बड़ा अभियान चलाने जा रहा है। 29 मई से अवैध इमारतें ध्वस्त की जाएंगी। पहले 12 दिनों के भीतर तोड़ी जाने वाली 12 इमारतों को चिन्हित कर लिया गया है। एलडीए के इंजीनियरों ने इन इमारतों का सर्वे कर पूरी रिपोर्ट भी तैयार कर ली है।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

लखनऊ विकास प्राधिकरण

यह भी पढ़ें: कैबिनेट बैठक: खनन नियमावली और न्याय विभाग के कर्मियों संबंधी प्रस्ताव को मिली मंजूरी

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: लखनऊ में गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की सल्तनत ध्वस्त, देखिये एलडीए ने कैसे गिराई अवैध इमारत

इमारतों को ध्वस्त करने की सारी औपचारिकताएं पूरी हो गयी है। एलडीए सचिव ने ध्वस्तीकरण का आदेश भी जारी कर दिया है। पहली बार एलडीए ने अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए बड़ी योजना तैयार की है। अवैध निर्माण कराने वालों को कोर्ट से कोई राहत न मिल पाए इसके लिए उन्हें नोटिस देने सहित अन्य सभी औपचारिकताएं भी पूरी हो चुकी हैं। 29 मई को सबसे पहली बिल्डिंग जोन एक के गोमतीनगर विस्तार में गिरायी जाएगी।










संबंधित समाचार