NEET Result: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, नीट परीक्षा की जांच की मांग
नीट परीक्षा के रिजल्ट में हुई धांधली को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश: मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी 2024) के परिणामों को लेकर विवाद जारी है। इस बार नीट में रिकार्ड अभ्यर्थियों को 100 प्रतिशत मार्क्स मिले है। परीक्षा कराने वाली एजेंसी एनटीए भी सवालों के घेरे में है। चारों ओर से परीक्षा परिणाम को लेकर हो रही चर्चाओं के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इसको लेकर गंभीर सवाल उठाये हैं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नीट परीक्षा परिणाम की जांच की मांग उठाई है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ में सपाइयों का भारी हंगामा.. राजभवन में घुसने की कोशिश, पुलिस से झड़प, गिरफ्तार
अखिलेश ने कहा पूरे देश में डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए प्रवेश परीक्षा के रूप में ली जानेवाली नीट (NEET) परीक्षा के रिज़ल्ट में सैकड़ों अभ्यर्थियों के 100% नंबर आए हैं। इनमें भी एक ही परीक्षा केंद्र से कई लोगों के एक साथ 100% नंबर आना, एक बड़ी धांधली की ओर संकेत करता है।
पूरे देश में डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए प्रवेश परीक्षा के रूप में ली जानेवाली नीट (NEET) परीक्षा (पूर्व में CPMT/PMT के नाम से प्रचलित) के रिज़ल्ट में सैकड़ों अभ्यर्थियों के 100% नंबर आए हैं। इनमें भी एक ही परीक्षा केंद्र से कई लोगों के एक साथ 100% नंबर आना, एक बड़ी धांधली की ओर…
यह भी पढ़ें | उन्नाव रेप कांड पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, आरोपी MLA के यूपी की जेल में रहने तक पीड़िता को नहीं मिलेगा न्याय
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 8, 2024
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सपा प्रमुख ने कहा भाजपा राज में परीक्षाएं अवैधानिक तरीके से प्रश्न पत्र लीक कराने, लोगों से पेपर दिलवाने, सेंटर की सेटिंग करवाने और रिज़ल्ट को मैनेज करने जैसे धंधे का रूप लेती जा रही हैं। अधिकतर परीक्षाओं में लगभग एक जैसा ही घपला होना कोई संयोग नहीं हो सकता।