महराजगंज: जनता और पुलिस के बीच भरोसे के तीन माह.. युवा पुलिस कप्तान रोहित सिंह सजवान ने स्थापित किया जनता से सीधा संवाद

डीएन ब्यूरो

नवंबर के आखिरी सप्ताह में 2013 बैच के तेज-तर्रार आईपीएस रोहित सिंह सजवान को बतौर एसपी महराजगंज जिले की कमान सरकार ने सौंपी थी। करीब 90 दिन के अपने संक्षिप्त कार्यकाल में सजवान ने आम जनता का भरोसा जीतने में सफलता पायी है। इसके पीछे हैं उनकी ईमानदारी और दृढ़-इच्छाशक्ति वाली सोच। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..



महराजगंज: महज 90 दिन में जहां अच्छे-अच्छे अधिकारी जिले को पूरी तरह समझ भी नही पाते वहीं पर उत्तराखंड के मूल निवासी रोहित सिंह सजवान ने बतौर एसपी जिले में अपनी शानदार छाप छोड़ी है। इसकी सबसे बड़ी वजह है जनता से सीधा संवाद।

काफी दिनों बाद जिले में किसी डायरेक्ट आईपीएस को एसपी बनाया गया है। युवा पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान को अभी 90 दिन भी पूरे नही हुए हैं लेकिन ये दिन रात मेहनत कर सीएम और डीजीपी के भरोसे पर खरा उतरने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: नये एसपी रोहित सिंह सजवान की दो टूक- नेताओं के दबाव में गलत काम करने नही.. जनता की सेवा करने आया हूं यहां

डाइनामाइट न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि पहली बार किसी जिले में एसपी बनने के बाद भी अपने कामों से सजवान ने यह साबित किया है कि वे आईपीएस कम्यूनिटी में लंबी रेस के खिलाड़ी है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: पुलिस अधीक्षक ने ली परेड की सलामी व किया निरीक्षण

संक्षिप्त कार्यकाल में इनके कामकाज से जनता काफी खुश है। ये सुबह सवेर अपने दफ्तर आ जाते हैं और हर एक फरियादी से एक-एक कर मिलते हैं और अगर किसी थानेदार की वजह से पीड़ित को जिला मुख्यालय का बेवजह चक्कर लगाना पड़ता है तो फिर उसकी खैर नही। ये खुद अपना सीयूजी नंबर उठा जनता से सीधा संवाद स्थापित करने में यकीन रखते हैं।

इनके कार्यप्रणाली की एक औऱ खास बात है यदि इन्हें कोई सूचना मिली कि कहींं पर कोई बड़ी घटना हो गयी तो ये सबसे पहले खुद घटनास्थल पर पहुंच जाते हैं जिससे मातहतों में हड़कंप मचा रहता है।

एसपी रोहित सिंह सजवान से डाइनामाइट न्यूज़ के ब्यूरो प्रभारी शिवेन्द्र चतुर्वेदी की एक्सक्लूसिव बातचीत

शुक्रवार को सुबह पहले ये पुलिस लाइन में परेड में भाग लेते दिखते हैं। अनुशासनप्रिय और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने वाले युवा कप्तान रोहित सिंह सजवान ने डाइनामाइट न्यूज़ के ब्यूरो प्रभारी शिवेन्द्र चतुर्वेदी से एक्सक्लूसिव बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था से जुड़ी कई बातें साझा की। 

सजवान ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास जिले में स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण लोगों को देना है। हम अपराध के क्षेत्र में कमी लाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सोनौली बार्डर से तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार.. एसपी रोहित सिंह सजवान ने किया खुलासा

यह भी पढ़ें: महराजगंज के एसपी का तबादला.. जिले की सबसे बड़ी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

परेड की सलामी लेते एसपी रोहित सिंह सजवान (फाइल फोटो)

डाइनामाइट न्यूज के सवाल पर कि कई थाने अभी खाली पड़े हैं.. इन पर नये थानेदारों की नियुक्ति कब होगी। इस बात का जवाब देते हुए रोहित सिंह सजवान ने कहा कि कुछ थानेदारों का तबादला आयोग के निर्देशानुसार गैर जनपद किया गया है जिसकी वजह से ये खाली पड़े है। शीघ्र ही खाली थानों पर नये थानेदारों की तैनातियां की जायेगी। 

उन्होंने आगे कहा कि हमारा पूरा प्रयास ये होता है कि कोई भी पीड़ित थाने पर आये तो पुलिसकर्मी उनसे अच्छा व्यव्हार करे। इसे साथ ही उनके समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाने का भी कोशिश हो। 

पंकज त्रिपाठी की शहादत की खबर मिलते ही सबसे पहले शहीद के घर पहुंचे एसपी

कप्तान संवेदनशील मामलों पर भावुक भी होते हैं। जिले भर की जनता ने देखा कि जब फरेन्दा इलाके के हरपुर गांव में वीर शहीद पंकज त्रिपाठी की शहादत की खबर मिली तो वे परिजनों के पास पहुंचने वाले बड़े अधिकारियों में सबसे पहले अफसर थे।










संबंधित समाचार