सपा सांसद डिंपल यादव का योगी सरकार पर बड़ा हमला: कहा- लगातार उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं फेक एनकाउंटर
मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र में थीं। यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्य की योगी सरकार के कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किये। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
मैनपुरी: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद की कल पुलिसिया एनकाउंटर में हुई मौत के बाद से इस मामले की चर्चा चारों ओर है। इस मामले को लेकर मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव का एक बयान सामने आया है।
यह भी पढ़ें |
डिंपल यादव ने कहा- स्वामी प्रसाद मौर्य और पल्लवी पटेल का करते हैं सम्मान
SP MP Dimple Yadav: "Fake encounters are happening continuously in Uttar Pradesh, India is a democratic country which runs under some rules and regulations. But in Uttar Pradesh all these rules and regulations are thrown into the dust."@dimpleyadav @yadavakhilesh @MediaCellSP pic.twitter.com/ZgtyZYPBpK
यह भी पढ़ें | सपा सांसद डिंपल यादव संसद में अलग अंदाज में आईं नजर, कई मुद्दों पर की महिलाओं से बातचीत
— Dynamite News (@DynamiteNews_) April 14, 2023
शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डिंपल यादव ने कहा: "लगातार उत्तर प्रदेश में फेक एनकाउंटर होते जा रहे हैं, भारत एक लोकतांत्रिक देश है, एक प्रजातांत्रिक देश है, यहां कुछ रुल्स एंड रेगुलेशंस हैं जिनके तहत देश चलता है, इन सभी रुल्स एंड रेगुलेशंस की उत्तर प्रदेश में धज्जियां उड़ायी जा रही हैं।"