फूलपुर सीट से जीत के बाद नागेन्द्र सिंह पटेल डाइनामाइट न्यूज पर LIVE

डीएन संवाददाता

फूलपुर उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद सपा उम्मीदवार नागेन्द्र सिंह पटेल ने सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज़ से बात की। इस दौरान उन्होंने कई बड़े खुलासे किये.. पढ़िये पूरा इंटरव्यू....



फूलपुर: उत्तर प्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव में सपा उम्मीदवार नागेन्द्र सिंह पटेल को जीत हासिल हुई है। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार कौशलेन्द्र सिंह पटेल को 59,613 वोटों से हराया है।

फूलपुर लोकसभा सीट के चुनाव जीतने के बाद नागेन्द्र सिंह पटेल ने सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज़ से बात की।

यह भी पढ़ें | देखिये..पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने क्या-क्या कहा..

डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और फूलपुर की जनता को बधाई देते है और उनका धन्यवाद देते है।  वहीं जब उनसे बसपा के साथ 2019 के चुनावों में गठबंधन को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बात का फैसला हाईकमान करेगा।

उन्होंने कहा कि फूलपुर की सीट हमेशा से ही सपा के लिए ख़ास थी। ऐसे में हम एक बार फिर से वापसी कर के खुश है। जनता के अखिलेश यादव का साथ देना एक बार फिर से स्वीकार्य कर लिया है। 

यह भी पढ़ें | फूलपुर उपचुनाव में सपा प्रत्याशी 39,681 वोटों से आगे

फूलपुर सीट पर इससे पहले बीजेपी की तरफ से पहले केशव प्रसाद मौर्या सांसद थे।










संबंधित समाचार