VIDEO: अमित शाह और योगी ने तय किया गोरखपुर और फूलपुर में प्रत्याशी, भगदड़ के डर से ऐलान कल
भगदड़ व विद्रोह से बचने के लिए भाजपा गोरखपुर और फूलपुर में अपने प्रत्याशियों का ऐलान सोमवार को करेगी। नई दिल्ली के डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन में अब से कुछ मिनट पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच हुई बैठक में प्रत्याशियों के नाम तय कर दिये गये हैं। एक्सक्लूसिव खबर..
नई दिल्ली: 9, अशोक रोड के डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन में अब से कुछ मिनट पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच गोरखपुर और फूलपुर संसदीय सीट के प्रत्यशी को लेकर मैराथन बैठक हुई।
योगी रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर 4.30 बजे पहुंचे और 7.30 बजे वापस एयरपोर्ट के लिये रवाना हो गये।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर लोकसभा सीट पर कौन होगा..भाजपा का उम्मीदवार? ऐलान कुछ ही घंटों में..
अमित शाह से मुलाकात से पहले उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की।
अंदर की खबर डाइनामाइट न्यूज़ के हाथ यह लगी है कि प्रत्याशी के नाम तय कर लिये गये हैं लेकिन इसका ऐलान कब किया जाये.. लेकिन ऐलान नही किया गया है। खबर यह है कि प्रत्याशी के नाम का ऐलान सोमवार शाम को किया जायेगा ताकि किसी भी प्रकार के विद्रोह की संभावना को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें |
गणेश शंकर पांडेय को लेकर उड़ी अफवाह.. भाजपा में हुए शामिल
विश्वसनीय सूत्रों ने बताया है कि भाजपा प्रत्याशी अपना नामांकन मंगलवार को आखिरी दिन करेंगे।