महिलाओं पर जुल्म ढहाने वालों की आएगी शामत, SP महिला मोर्चा को DGP ने दिया आश्वासन
यूपी में महिला अपराधों पर लगाम लगाने और पुलिस थानों में महिलाओं की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर सपा महिला मोर्चा की नेताओं प्रदेश अध्यक्ष गीता सिंह की अगुवाई मे डीजीपी से मुलाकात की। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें मुलाकात में महिलाओं की सुरक्षा पर DGP ने क्या दिया आश्वासन
लखनऊ: यूपी के पुलिस थानों में महिलाओं की शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करने और महिला अपराधों से जुड़े मामलों में संजीदगी से कार्यवाही किए जाने को लेकर सपा महिला मोर्चा कि नेताओं ने आज डीजीपी मुख्यालय पहुंचकर डीजीपी ओपी सिंह से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें: UP: ट्रैफिक सिग्नल पर बाइक सवार युवक ने सिपाही को दी भद्दी गालियां.. रौब झाड़ कर दी धुनाई
यह भी पढ़ें |
ATS के इंस्पेक्टर यतीन्द्र शर्मा पहुंचे डीजीपी मुख्यालय.. कहा- मन की पीड़ा लिखी फेसबुक पर
मीडिया से बातचीत करते हुए सपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता सिंह ने बताया कि पुलिस थानों में महिलाओं को थानों से भगाए जा रहा है जबकि शीर्ष स्तर से महिलाओं से जुड़े मामलों ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश डीजीपी ओपी सिंह की ओर से लगातार दिए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
DGP ने लखनऊ पुलिस लाइन को समर्पित किया फोर्ट वॉल बहुमंजिला बैरक
सपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता सिंह ने बताया कि डीजीपी ओपी सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया कि अब थानों मैं महिलाओं की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई होगी और यदि कोई पुलिस अधिकारी इस तरह के मामलों में टालमटोल करेगा तो उस पर भी कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।