ATS के इंस्पेक्टर यतीन्द्र शर्मा पहुंचे डीजीपी मुख्यालय.. कहा- मन की पीड़ा लिखी फेसबुक पर

डीएन संवाददाता

एटीएस के दिवंगत एएसपी राजेश साहनी की खुदकुशी के बाद इस्तीफे की पेशकश करने वाले एटीएस के तेज तर्रार इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा ने कहा है कि अनुशासित पुलिस कर्मी है और सिर्फ अपने मन के भाव को मैंने व्यक्त किया है। पूरी खबर..



लखनऊ: यूपी एटीएस के जांबाज दिवंगत एडिशनल एसपी राजेश साहनी द्वारा खुदकुशी किए जाने के बाद एटीएस के तेज तर्रार और वीरता पुरस्कार से सम्मानित इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा के इस्तीफे की पेशकश करने के बाद पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। शर्मा का कहना है कि वह एक अनुशासित इंस्पेक्टर हैं और इस मामले में भी अनुशासन से काम करेंगे।

यह भी पढ़ें: क्या आत्महत्या के लिए यूपी एटीएस के एएसपी राजेश साहनी को किसी ने किया मजबूर?

 

यह भी पढ़ें | यूपी पुलिस का ट्विटर हैंडल बना अचूक हथियार

 

डीजीपी मुख्यालय में मौजूद यतींद्र के चेहरे पर अपने एक काबिल अफसर को खोने का मलाला साफ दिखायी दे रहा था। यतींद्र के इस्तीफे की पेशकश ने कई सवाल भी खड़े कर दिये हैं, जिने जवाब आने वाले दिनों में मिल सकते हैं। 

यह भी पढ़ें:राजेश साहनी प्रकरण: सीबीआई जांच से कई चेहरों के उड़े तोते, सीएम ने दिखाया डीजीपी को आईना

यह भी पढ़ें | डीएम के चपरासी ने नौकरी के नाम पर ठगे 48 लाख रूपये

डीजीपी मुख्यालय पहुंचे इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा ने डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि उन्होंने एटीएस से ट्रांसफर कराने के लिए आवेदन कर रखा है। जब उनका ट्रांसफर कहीं और हो जाएगा तो वे चले जाएंगे।
 










संबंधित समाचार