मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा पहुंचे सिसवा, विद्यार्थियों को सफल कैरियर के दिए टिप्स, जानिए ये खास बातें
महराजगंज जनपद के सिसवा बाजार में आयोजित एक कार्यक्रम में मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा ने युवाओं को कैरियर में सहायक होने के कई टिप्स बताए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
सिसवा बाजार (महराजगंज): सिसवा कस्बे के एक मैरेज हाल में आरपीआईसी स्कूल द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजन किया गया। विशेष अतिथि के रूप में आए मोटिवेशनल स्पीकर और प्रसिद्ध शिक्षाविद अवध ओझा ने बच्चों से सीधा संवाद किया।
इस मौके पर अवध ओझा ने कार्यक्रम में शामिल युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के टिप्स दिए। कार्यक्रम का शुभारंभ पण्डित अवधेश चौबे व आशुतोष अवस्थी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प व अर्पित कर किया गया।
विशेष अतिथि अवध ओझा ने बच्चों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि छात्र अपने जीवन में तीन बातों पर विशेष ध्यान दें। अपना टाइम किसी को मत दो। दूसरी जरूरी बात कि हमेशा हाई टेम्परेचर वाले लोगों के बीच रहें, मसलन आप आईएएस की तैयारी कर रहे हैं अच्छे दोस्तों के साथ रहिये। यदि आप ऐसे दोस्त के साथ हैं, जो चपरासी बनकर खुश है तो आप कभी तरक्की नहीं करेंगे। इसलिए अपने या अपने से ज्यादा बड़ा लक्ष्य रखने वालों का साथ करें।
यह भी पढ़ें |
सिसवा में धूमधाम से निकली भव्य शोभा यात्रा, भक्तों ने सजाई हनुमान झांकी, बजरंगबली के जयकारों से वातावरण भक्तिमय
तीसरी और सबसे जरूरी बात कि अपने मां-बाप की बात जरूर मानें। कुछ भी हो तो उनसे चर्चा जरूर करें और ये न सोचें कि इन्हें बताने से क्या फायदा है। छात्र जीवन में इन तीनों बातों का ध्यान जरूर रखें।
उन्होंने कहा कि फिल्म थ्री ईडियट्स के जरिए बताया कि कभी भी चतुर नही बने, रैंचो बने। चतुर रट्टामार पढ़ाई किया और असफल रहा। रट्टा मारकर पढ़ाई करने वाले कभी सफल नहीं होते हैं।
कार्यक्रम के बीच अवध ओझा से छात्रों ने शिक्षा के प्रति बहुत से सवाल पूछे और अवध ओझा ने बच्चों को शिक्षा में आ रही रूकावट का मार्गदर्शन भी दिया। इसके बाद उन्होंने बोर्ड परिक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अवध ओझा ने शिल्ड व मेडल देकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें |
सिसवा के मुख्य चौराहे पर पहुंची स्कूली छात्राएं, नुक्कड़ नाटक किया, जानें क्या रही खास बड़ी वजह
कार्यक्रम का संचालन अरविंद सरस जायसवाल व प्रबंधक पंकज तिवारी ने किया।
इस दौरान, कैप्टन मानवेंद्र सिंह, पंकज तिवारी, मानवेंद्र तिवारी, धीरज तिवारी, सोमनाथ चौरसिया, बच्चन लाल गोंड, सत्यप्रकाश तिवारी, विवेक चौरसिया, विश्राम तिवारी, पवन प्रजापति, गोविंद सोनी, शिवजी सोनी, कृष्ण मुरारी सिंह, गजानंद मणि त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
छात्रों द्वारा गणेश वंदना किया गया।