Haridwar Accident: तेज रफ्तार कार 40 फीट गहरी खाई में गिरी, तीन लोग घायल

डीएन ब्यूरो

हरिद्वार के नजीबाबाद हाईवे पर चंडीघाट के निकट एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर 40 फीट गहरी खाई में गिर गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हरिद्वार नदी में गिरी कार
हरिद्वार नदी में गिरी कार


हरिद्वार: नजीबाबाद हाईवे पर चंडीघाट के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर 40 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार पति-पत्नी और उनका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पिथौरागढ़ निवासी गोविंद सिंह चौफाल अपनी पत्नी और बच्चे के साथ देहरादून जा रहे थे। चंडीघाट के पास उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया और वह खाई में जा गिरी।

यह भी पढ़ें | Haridwar Accident: हरिद्वार में बड़ा सड़क हादसा, सात दोस्तों से भरी कार हादसे का शिकार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। शीशपाल नेगी ने बताया कि तीनों घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल भेज दिया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, सभी की हालत स्थिर है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने वाहन चालकों से हाईवे पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की है।

यह भी पढ़ें | Chakrata Accident: चकराता में खाईं में गिरी पर्यटकों से भरी कार, बच्चों सहित 8 लोग घायल










संबंधित समाचार