गर्मी के मौसम के आगमन के साथ हरिद्वार में तीर्थ यात्राओं का बढ़ा सिलसिला

डीएन ब्यूरो

जैसे ही गर्मी का मौसम दस्तक देने लगा है, पवित्र नगरी हरिद्वार में तीर्थ यात्रियों का आगमन तेज़ी से बढ़ने लगा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मौसम बदलने से श्रद्धालुओं का रुख हरिद्वार की ओर को हुआ
मौसम बदलने से श्रद्धालुओं का रुख हरिद्वार की ओर को हुआ


हरिद्वार: जैसे ही गर्मी का मौसम दस्तक देने लगा है, पवित्र नगरी हरिद्वार में तीर्थ यात्रियों का आगमन तेज़ी से बढ़ने लगा है। गंगा स्नान, मंदिर दर्शन और धार्मिक अनुष्ठानों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।

हर की पौड़ी पर भक्तगण गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं, वहीं मंशा देवी, चंडी देवी और अन्य मंदिरों में दर्शनार्थियों की कतारें लंबी हो रही हैं। होटल और धर्मशालाओं में बुकिंग बढ़ गई है, जिससे स्थानीय व्यापारियों और होटल व्यवसायियों में उत्साह देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें | हरिद्वार: डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का असर, वायरल वीडियो पर SSP ने लिया संज्ञान, तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि हरिद्वार में श्रद्धालुओं की आमद से बाजारों में भी चहल-पहल बढ़ गई है।

गर्मी के मौसम के साथ ही चारधाम यात्रा भी जल्द शुरू होने वाली है, जिससे हरिद्वार में श्रद्धालुओं की संख्या और अधिक बढ़ने की उम्मीद है। प्रशासन यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए लगातार निगरानी कर रहा है, ताकि तीर्थयात्रा का अनुभव सभी के लिए सुखद और यादगार बन सके।

यह भी पढ़ें | Haridwar Crime: अज्ञात बदमाशों ने युवक को बुरी तरह पीटा, पहुंचे राहगीर तो की हवाई फायरिंग










संबंधित समाचार