महराजगंजः क्रीड़ा स्टेडियम को ओपेन जिम और बॉक्सिंग, रेसलिंग कोर्ट की मिली सुविधा

डीएन संवाददाता

जिला पंचायत अध्यक्ष और जिलाधिकारी द्वारा जनपद क्रीड़ा स्टेडियम में ओपेन जिम और बॉक्सिंग व रेसलिंग कोर्ट का उद्घाटन बुधवार को किया गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

ओपेन जिम और बॉक्सिंग, रेसलिंग कोर्ट का उद्घाटन करते डीएम अनुनय झा
ओपेन जिम और बॉक्सिंग, रेसलिंग कोर्ट का उद्घाटन करते डीएम अनुनय झा


महराजगंजः  बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल और जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा जनपद क्रीड़ा स्टेडियम में ओपेन जिम और बॉक्सिंग व रेसलिंग कोर्ट का उद्घाटन किया गया। स्टेडियम में स्थापित ओपेन जिम में सिट अप बेंच, क्रॉस ट्रेनर, चिन अप, ट्विस्टर सहित कुल 14 प्रकार के उपकरण लगाए गए हैं।
डीएम बोले
उद्घाटन के उपरांत जिलाधिकारी ने कहा प्रधानमंत्री के खेलो इंडिया, फिट इंडिया के नाते के अनुरूप जनपद में खेलकूद को प्रोत्साहन देने हेतु जिला क्रीड़ा स्टेडियम में रेसलिंग व बॉक्सिंग कोर्ट के साथ ओपेन जिम का उद्घाटन किया गया। इससे जनपद के युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने में मदद मिलेगी। जनपद में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, आवश्यकता है खिलाड़िओं को जरूरी सुविधा और सहयोग की। आगे भी स्टेडियम और खेलों से संबंधित सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा खेलों में जनपद के खिलाड़ी आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा की ओपेन जिम के बनने से खिलाड़ियों के साथ स्थानीय नागरिकों को भी स्वयं को फिट रखने में सहायता मिलेगी।
कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन
उद्घाटन के अवसर पर एक संक्षिप्त कुश्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमे स्थानीय खिलाड़ी रवि और गोलू ने प्रतिभाग किया। जिला पंचायत अध्यक्ष और जिलाधिकारी ने दोनो खिलाड़ियों को बधाई दीं। इस अवसर पर एआर कॉपरेटिव सुनील गुप्ता, तहसीलदार अमित सिंह, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, ईओ नगर पालिका आलोक कुमार सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | महराजगंज के जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय को मिली पाप की सजा, हुए सस्पेंड










संबंधित समाचार