सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता को Lawrence Bishnoi के नाम से मिली जान से मारने की धमकी, जानिये क्या कहा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बहराइच में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता तारिक खान को जान से मारने की धमकी मिली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता को मिली धमकी
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता को मिली धमकी


बहराइच: नगर कोतवाली इलाके के बड़ीहाट निवासी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता को फोन कर जानमाल की धमकी दी गई है। बातचीत का ऑडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur News: गोरखपुर में मृतक सत्यम के परिवार से मिला सपा प्रतिनिधिमंडल, दिये ये आश्वासन

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राष्ट्रीय प्रवक्ता तारिक खां ने बताया कि उनके मोबाइल फोन पर दो दिन पूर्व अंजान नंबर से कॉल आई। रिसीव करने पर बात करने वाले ने जानमाल की धमकी देनी शुरू कर दी। बातचीत के दौरान उसने लारेंस विश्नोई का नाम लिया।

यह भी पढ़ें | यूपी विधानसभा सत्र के पहले दिन सपा का जबदस्त हंगामा, संभल पर गरमाया माहौल

यही नहीं, उसने कहा कि सुधर जाओ, वरना तुम जान जाओगो। दो-तीन दिन में तुम्हारा भी नंबर आ जाएगा और सबकुछ खत्म हो जाएगा। पीड़ित की मानें तो उसने एसपी रामनयन सिंह को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले की जांच सीओ नगर को सौंपी गई है।










संबंधित समाचार