यूपी विधानसभा सत्र के पहले दिन सपा का जबदस्त हंगामा, संभल पर गरमाया माहौल
यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। सत्र के पहले ही दिन समाजवादी पार्टी के विधायकों ने सदन के बाहर नारेबाजी की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। सत्र के पहले ही दिन समाजवादी पार्टी के विधायकों ने सदन के बाहर नारेबाजी की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कानून-व्यवस्था जैसे तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा। ऐसे में हालात देखकर समझा जा सकता है कि सदन के अंदर सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर घमासान देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें |
आंबेडकर विवादः मेरठ में सपा और कांग्रेस नेताओं ने DM ऑफिस का दरवाजा बंद कर किया प्रदर्शन
विपक्ष संभल, बहराइच हिंसा का मुद्दा सदन में उठाएगा। साथ ही बिजली के निजीकरण, किसानों की समस्या व कानून व्यवस्था को लेकर भी विपक्ष हमलावर रहेगा। 17 दिसंबर को सदन में अनुपूरक बजट पेश हो सकता है। अनुपूरक बजट 12-15 हजार करोड़ के बीच होने की संभावना है।
विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सदन में सभी पक्षों से सकारात्मक चर्चा की उम्मीद है। हमारी सरकार चर्चा के लिए तैयार है। सदन में अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा। जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा जरूरी है।
यह भी पढ़ें |
राजनीतिक अखाड़ा बना जनपद सिद्धार्थनगर, पक्ष और विपक्ष आये आमने-सामने
बता दें कि रविवार को चार दिवसीय शीतकालीन सत्र को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दलों से सदन को सुचारु रूप से चलाने और जनता के मुद्दों को उठाने की अपील की गई।