श्रीलंकाई नौसेना कमांडर की 5 दिवसीय भारत यात्रा, सीडीएस और शीर्ष सैन्य अधिकारियों से की मुलाकात
श्रीलंका की नौसेना के कमांडर वाइस एडमिरल प्रियंथा परेरा ने बुधवार को भारत के शीर्ष सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की और आपसी हितों के मुद्दों पर तथा रक्षा बलों के बीच मौजूदा द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: श्रीलंका की नौसेना के कमांडर वाइस एडमिरल प्रियंथा परेरा ने बुधवार को भारत के शीर्ष सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की और आपसी हितों के मुद्दों पर तथा रक्षा बलों के बीच मौजूदा द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वाइस एडमिरल परेरा 23 से 27 मई तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं।
उनकी यात्रा हिंद महासागर क्षेत्र में चीन की बढ़ती गतिविधियों के बीच आई है।
वाइस एडमिरल परेरा ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रधानाध्यापक के रिक्त पद के लिए 334 उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश: उपराज्यपाल कार्यालय
अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने रक्षा सचिव गिरिधर अरामने से भी मुलाकात की।
श्रीलंकाई नौसैन्य अधिकारी ने यहां नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार से मुलाकात की और क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में सहयोगात्मक प्रणाली पर चर्चा की।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें साउथ ब्लॉक के लॉन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इससे एक दिन पहले उन्होंने राष्ट्रीय समर स्मारक में जवानों को श्रद्धांजलि दी।
अपनी यात्रा के दौरान परेरा भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमला में स्प्रिंग टर्म 23 की ‘पासिंग आउट परेड’ की अध्यक्षता करेंगे।
यह भी पढ़ें |
कपिल सिब्बल ने पहलवानों के प्रदर्शन के बीच उठाया ये बड़ा मुद्दा, जानिये क्या कहा
अधिकारी के अनुसार वाइस एडमिरल परेरा ने बुधवार को एडमिरल कुमार से मुलाकात की और क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा के लिए सहयोगात्मक प्रणालियों पर चर्चा की।
अधिकारियों के अनुसार भारत और श्रीलंका के बीच करीबी और ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण संबंध हैं।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने भारत की ‘पड़ोस प्रथम नीति’ और ‘क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा एवं विकास’ के समुद्री दृष्टिकोण के अनुसार समुद्री क्षेत्र में अपनी साझेदारी को बढ़ाया है।
अधिकारियों के अनुसार श्रीलंकाई नौसेना के कमांडर की यात्रा दोनों नौसेनाओं के बीच बढ़ते नौसैन्य सहयोग को दर्शाती है।