नौतनवां में SSB परिवार ने अनोखे अंदाज में खेली होली, जानिये कैसे दी एक-दूसरे को बधाई

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के नौतनवां में एसएसबी मुख्यालय पर होली के पावन पर्व पर शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

एसएसबी परिवार ने खेली होली
एसएसबी परिवार ने खेली होली


नौतनवां (महराजगंज): वाहिनी मुख्यालय दोमुहानाघाट एवं सभी सीमा चौकियों में 66वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कैंपियरगंज के कार्यवाहक कमांडेंट वरूण कुमार, के नेतृत्व में होली त्योहार के पावन पर्व पर होली कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कार्यक्रम के दौरान कार्यवाहक कमाडेंट ने सर्वप्रथम जवानों को गुलाल लगा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात जवानों एवं अधिकारियों द्वारा एक दूसरे को गुलाल एवं गले लगाया। इसके बाद कार्यवाहक कमाडेंट 66वीं एवं संदीक्षा सदस्यों एवं जवानों ने होली के संगीत पर खूब डांस एवं मनोरंजन किया। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज से बड़ी खबर: होली पर खून से लाल हुई सड़क, दो युवकों की मौत

कार्यक्रम के अंत में जवानों में मिष्ठान वितरण किया गया एवं कमान्डेंट 66वीं वाहिनी द्वारा यह बताया गया कि अन्य अन्य प्रदेशों से अपने घर को छोड़कर आए हुए जवान जिसको इस होली त्योहार पर छुट्टी नहीं मिल पाया है, वह इस एसएसबी परिवार के साथ होली त्योहार मनाया जिसका धन्यवाद किया एवं यह भी बताया कि हम देश की सुरक्षा में सबसे पहले बाद में त्योहार मनाते है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में प्रशासन अलर्ट! किए गए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम; जानें पूरा मामला

कार्यक्रम के दौरान वरुण कुमार, द्वितीय कमांड अधिकारी 66वीं वाहिनी सुबीर घोष, सहायक कमांडेंट कार्तिकेयन आर, सहायक कमांडेंट हरिमोहन मीना, व भारी संख्या में जवान एवं जवानों के परिवार मौजूद रहे।










संबंधित समाचार