DN Exclusive: महराजगंज शहर कोतवाल की छुट्टी; घुघुली, नौतनवा, श्यामदेउरवा, बृजमनगंज के थानेदारों का तबादला, जानिये पीछे की कहानी

डीएन ब्यूरो

आधी रात को महराजगंज जिले के पुलिस महकमे में तबादलों का खेल जारी है। शहर कोतवाल राहुल शुक्ला और घुघुली के थानेदार योगेश कुमार सिंह सहित नौतनवा, श्यामदेउरवा, बृजमनगंज और महिला थाने के थानेदारों के तबादले की खबर है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

महराजगंज शहर कोतवाल की छुट्टी
महराजगंज शहर कोतवाल की छुट्टी


महराजगंज: 2017 बैच के पुलिस कप्तान सोमेन्द्र मीणा ने आधी रात को थानेदारों के तबादले की लिस्ट निकाली है। लिस्ट कोई मामूली नहीं है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस लिस्ट में जिले के धनकमाऊ थानों के नाम हैं। 

राहुल कुमार शुक्ला
शहर कोतवाल राहुल कुमार शुक्ला को कोतवाली थानेदार के पद से हटा दिया गया है। इससे पहले ये साहब.. फरेन्दा के कोतवाल थे, वहां पर एक पत्रकार को धमकाने के मामले में इनकी चंद दिनों में छुट्टी हो गयी थी तो अब महराजगंज कोतवाली में ये साल भी नहीं बीता पाये लेकिन हैरानी की बात ये है कि जल्द-जल्द थाने गंवाने वाले राहुल कुमार शुक्ला में महकमे के आला-अफसरों को ऐसा क्या दिखा कि श्यामदेउरवा जैसे पेट्रो-डालर से लबालब धनकुबेर थाने श्यामदेउरवा की थानेदारी दे दी गयी? राहुल के बारे में चहुंओर चर्चा है कि साहब..अपराधियों को जमकर संरक्षण देते हैं और उच्च अधिकारियों को अपनी सुविधा के मुताबिक खूब गुमराह भरी रिपोर्ट भी देते हैं। भला हो महकमे के ज्ञानी अफसरों का जिन्होंने मधुमक्खी के छत्ते की रखवाली जैसे थाने का जिम्मा राहुल जैसे थ्री-स्टारी दारोगा को दे दिया। श्यामदेउरवा मुख्यमंत्री के पुराने संसदीय क्षेत्र की विधानसभा रही है। गांव-गांव और टोले-मोहल्ले तक से सीएम व्यक्तिगत तौर पर वाकिफ हैं। यहां के ग्रामीण सीधे सीएम से जुड़े हैं फिर भी अफसरों को ऐसा क्या दिखा राहुल में जिस पर इसे श्यामदेउरवा जैसे धनकमाऊ थाने की कमान दे दी वो भी तब जब झूठी रिपोर्ट देकर एसपी और एएसपी को गुमराह करने में इसे महारत हासिल है। तय मानिये यदि राहुल की हरकतों को समय रहते गोरखपुर में बैठे आला-अफसरों ने नहीं भांपा तो इसका ठीकरा महराजगंज जिले के बड़े अफसरों पर फूटना तय है। 

योगेश कुमार सिंह
घुघुली की थानेदारी कर रहे योगेश कुमार सिंह को अब थानेदारी से हटा दिया गया है। इन्हें स्वाट टीम का जिम्मा दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक वर्ष 2023 में बस्ती जनपद में तैनाती के दौरान पुरानी बस्ती में 11 जून 2023 को रामजानकी मंदिर के विवाद में उच्च स्तर पर हुई शिकायत के बाद पहले तो इन्हें निलंबित किया गया फिर जांच बैठा दी गयी। इसी बीच इन्होंने अपना तबादला महराजगंज जनपद में करा लिया और घुघली का थानेदार बन गये। अब बस्ती जिले से जांच रिपोर्ट आने के बाद इनकी थानेदारी छीन ली गयी है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में पुलिस ने बरामद की अवैध चीनी, एक गिरफ्तार

मनोज कुमार राय 
नौतनवा थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय के अच्छे कार्यों को देखते हुए उन्हें सदर कोतवाल की बड़ी जिम्मेदारी एसपी ने सौंपी है। देखना होगा यहां वे कैसा परफार्मेंश दिखा पाते हैं। 

रंजना ओझा
महिला थाना प्रभारी रंजना ओझा को पूर्व में गैर जनपद स्थानान्तरण के क्रम में पुलिस लाइन भेजा गया है।

मनीषा सिंह
पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक मनीषा सिंह को महिला थाने की कमान सौंपी गई है। 

रामचरण सरोज 
चौकी प्रभारी मिठौरा रामचरण सरोज पर भरोसा जताते हुए एसपी ने इन्हें घुघली थाने के प्रभारी का दायित्व सौंपा है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में चार दुकानों का ताला तोड़ चोरों ने की चोरी, मचा हड़कंप

सत्यप्रकाश सिंह
स्वाट टीम प्रभारी रहे उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह को बृजमनगंज थाना प्रभारी बनाया गया है। 

श्यामसुंदर तिवारी
बृजमनगंज थानाध्यक्ष निरीक्षक श्यामसुंदर तिवारी का गैर जनपद स्थानान्तरण होने के कारण उन्हें थानेदार के दायित्व से मुक्त किया गया है। 

धर्मेन्द्र कुमार सिंह
श्यामदेउरवा थानेदार के रुप में कार्यरत इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार सिंह को नौतनवा थाने का दायित्व सौंपा गया है।










संबंधित समाचार