महराजगंज: फरेंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्टाफ नर्स ने दर्ज कराया छेड़खानी और अवैध वसूली का मुकदमा, जानिये पूरा मामला
फरेंदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक स्टाफ नर्स की तहरीर पर एक युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
![सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा (फ़ाइल)](https://static.dynamitenews.com/images/2023/03/28/staff-nurse-posted-in-community-health-center-filed-a-case-of-molestation-illegal-recovery/6422d0aef1fb8.jpg)
महराजगंज: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा में कार्यरत एक स्टाफ नर्स ने एक शख्स के खिलाफ छेड़खानी और अवैध वसूली का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
स्टाफ नर्स ने फरेंदा कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि वह अपनी दो बच्चियों के साथ सीएचसी में नौकरी करती है और कोरोना के पहले उसके पति का स्वर्गवास हो गया था।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: फरेंदा सीएचसी में कोविड मानदेय भुगतान के बदले पैसा मांगने की जांच रिपोर्ट आई सामने, जानिये क्या निकला नतीजा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक महिला का कहना है कि महीनों से अरविंद कुमार दुबे नामक एक व्यक्ति उससे जबरन पैसे कि मांग करता है और न देने पर वह मेरी गलत शिकायत अधिकारियों से करता रहता है। पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी सरकारी अभिलेखों का फोटो खींच कर वायरल करता रहता है। लेकिन जब उसकी शिकायतों की जांच होती है, तो मामला फर्जी पाया जाता है।
यही नहीं रास्ते में आते जाते आरोपी पीड़िता के साथ छेड़खानी करते है साथ ही शिकायतकर्ता का मानसिक और शारीरिक शोषण करता रहता है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: फरेंदा पहुंची भारत सरकार की टीम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ा ये काम किया पूरा
स्टाफ नर्स की तहरीर पर फरेंदा पुलिस ने आरोपी युवक अरविंद दुबे के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 0110/2023 के तहत धारा 384, 354 में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गयी है।