स्टालिन ने तमिलनाडु के बाढ़ प्रभावित जिलों में अंतरिम राहत के तौर पर 2,000 करोड़ रुपए मांगे
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने राज्य के दक्षिणी जिलों में हाल में आई बाढ़ के बाद राहत कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से 2,000 करोड़ रुपये जारी किए जाने का मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अनुरोध किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली/चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने राज्य के दक्षिणी जिलों में हाल में आई बाढ़ के बाद राहत कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से 2,000 करोड़ रुपये जारी किए जाने का मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अनुरोध किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक स्टालिन ने दिल्ली में मोदी को सौंपे एक ज्ञापन में कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को इस अंतरिम राहत से आजीविका संबंधी सहायता प्रदान करने और तिरुनेलवेली, तूत्तुक्कुडी, कन्याकुमारी और तेनकासी जिलों में अस्थायी पुनर्वास कार्य करने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें |
तमिलनाडु विधानसभा में भारी हंगामे के बीच पलानीस्वामी ने 122 वोटों के साथ साबित किया बहुमत
उन्होंने ज्ञापन में लिखा, ‘‘बाढ़ से हुई स्थायी क्षति के व्यापक आकलन में समय लगेगा, लेकिन हम आजीविका संबंधी समर्थन और बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए सार्वजनिक बुनियादी ढांचे की मरम्मत एवं बहाली कार्यों के लिए जारी प्रयासों को बढ़ावा देने के मकसद से एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा राहत कोष) से 2,000 करोड़ रुपये की अंतरिम सहायता दिए जाने का अनुरोध करते हैं।’’
बाद में उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिए इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
स्टालिन ने अपने बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों को ‘अफवाह’ बताया