Rupali Ganguly पर सौतेली बेटी ने लगाए थे गंभीर आरोप, अब Actress ने तोड़ी चुप्पी

डीएन ब्यूरो

सीरियल अनुपमा फेम (Anupama Fame) रूपाली गांगूली (Rupali Ganguly) पर उनकी सौतेली बेटी ईशा (Step Daughter Esha) ने कई आरोप लगाए थे। अब एक्ट्रेस ने इस पर खुलकर बात की है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

रूपाली गांगूली
रूपाली गांगूली


मुंबई: टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस (Popular Actress) रूपाली गांगूली (Rupali Ganguly) इस समय अपनी एक्टिंग के लिए ही नहीं बल्की अपनी पर्सनल लाइफ (Personal Life) के चलते सुर्खियों में आ गई हैं। हाल ही में उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा (Esha Verma) ने उन पर अपनी मां की शादी तोड़ने का आरोप लगाया था। 

ईशा ने रूपाली को टॉक्सिक कहा था

साथ ही उन्होंने अपनी सौतेली मां को टॉक्सिक और अब्यूसिव भी कहा था। जिसके बाद इस मामले में रूपाली ने ईशा को 50 करोड़ का मानहानी का नोटिस भी भेजा था। इन सबके बाद अब रूपाली ने इस मामले में चुप्पी तोड़ी है।

रूपाली गांगूली ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें | Ballia News: धान के खेत में मिला युवक का शव

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, रूपाली ने कहा कि उन्हें ये सब कुछ अफेक्ट करता है। उन्होंने कहा कि ‘’अगर मैं आपसे कहूं कि ये चीज़ें मुझे प्रभावित नहीं करती तो ये मैं झूठ बोलूंगी। बेशक, ऐसी चीजें हम पर असर डालती हैं। आखिरकार, हम इंसान हैं। जब कोई हमारी पीठ पीछे थोड़ी-सी भी बुराई करता है, तो भी बुरा लगता है।‘’

रूपाली गांगूली

इसके अलावा रूपाली ने कहा- जो लोग आपको प्यार करते हैं वो लोग प्यार करते रहेंगे। आप अच्छे काम करते रहो, अच्छी चीजें आपके साथ आज नहीं तो कल जरूर होंगी. बुरा समय कभी-कभी आता है, बुरी चीजें होती हैं, लेकिन अच्छाई की हमेशा जीत होती है।

नोटिस में क्या कहा गया?

साथ ही बता दें कि रूपाली ने ईशा के खिलाफ जो मानहानी का केस किया था, उसमें रूपाली ने जीत हासिल की थी। ईशा को भेजे गए नोटिस में कहा गया था कि उनके ईशा की वजह से रूपाली की इमेज को नुकसान पहुंचा है, साथ ही  उनकी गरिमा को ठेस पहुंचा है और उनके करियर पर बुरा असर पड़ा है, जिसकी वजह से उन्हें काफी फाइनेंशियल लॉस हुआ है।" 

यह भी पढ़ें | Raebareli: लव जिहाद के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई ये सजा, जानिये छद्म प्रेम का मामला

नोटिस मिलने के बाद, रूपाली की सौतेली बेटी ईशा ने रूपाली से रिलेटिड अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सभी पोस्ट हटा दिए और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को भी प्राइवेट कर दिया।

इन सबके बाद अब जाकर अनुपमा फेम (Anupama Fame) रूपाली ने चुप्पी तोड़ी है और सबके सामने अपने मन की बात कही है. बता दें कि ईशा अश्विन और उनकी पहली पत्नी सपना की बेटी है. साल 2008 में अश्विन और सपना का तलाक हो गया था, जिसके बाद अश्विन और रूपाली ने साल 2013 में एक दूसरे से शादी कर ली.










संबंधित समाचार