इंडोनेशिया में भूकंप के जोरदार झटके, कोई हताहत नहीं
इंडोनेशिया के पूर्वी मालुकु प्रांत में गुरुवार तड़के भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए लेकिन सुनामी की चेतावनी नहीं जारी की गई है। इस दौरान किसी के हताहत होने की भी सूचना नहीं है।
जकार्ता: इंडोनेशिया के पूर्वी मालुकु प्रांत में गुरुवार तड़के भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए लेकिन सुनामी की चेतावनी नहीं जारी की गई है। इस दौरान किसी के हताहत होने की भी सूचना नहीं है। मौसम विभाग तथा भूर्भीय सर्वेक्षण एजेंसी अल्फार्ट अबुबकर के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.8 मापी गयी।
यह भी पढ़ें: अल्बानिया भूकंप में घायलों की संख्या बढ़कर 68 हुई
यह भी पढ़ें |
इंडोनेशिया में जबरदस्त भूकंप, सुनामी का अलर्ट ...
अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के कारण अब तक सुनामी संबंधी कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है। उन्होंने बताया कि इस दौरान कहीं से जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
भूकंप के झटके गुरुवार को स्थनीय समयानुसार सुबह छह बजकर 46 मिनट पर महसूस किये गये। भूकंप का केंद्र प्रांत की राजधानी अंबोन से 40 किलोमीटर पूर्वाेत्तर में धरती की सतह से 10 किलोमीटर गहराई में स्थित था।
यह भी पढ़ें: इराक के कर्बला में विस्फोट, 5 की मौत
यह भी पढ़ें |
फिलीपींस में भूकंप के तेज झटके, कोई हताहत नहीं
उन्होंने कहा कि भूकंप के कारण सुनामी आने की संभावना नहीं है। इसलिए सुनामी चेतावनी नहीं जारी की गयी है। उन्होंने बताया भूकंप के तेज झटकों के बाद सात बजकर 39 मिनट पर भी 5.6 तीव्रता वाले भूकंप के हल्के झटके भी महसूस किये गये। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी बगुस विबोवो के प्रवक्ता ने बताया कि भूकंप के कारण पातिमुरा यूनिवर्सिटी की एक इमारत आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गयी है तथा एक पुल में दरार पड़ गया है। गौरतलब है कि भूकंप के दृष्टिकोण से इंडोनेशिया काफी संवेदनशील है। (वार्ता)