पहली जीत के लिए मैदान पर भिड़ेंगे दक्षिण अफ्रीका व अफगानिस्तान के खिलाड़ी

डीएन ब्यूरो

अंक तालिका में निचले पायदान पर चल रही दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें आईसीसी विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को अपनी भिड़ंत में पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेंगी। दक्षिण अफ्रीका ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अफगानिस्तान से कोई मुकाबला नहीं खेला है। पढ़ें डाइनामइट न्‍यूज़ की खास खबर..

दक्षिण अफ्रीका Vs.अफगानिस्तान
दक्षिण अफ्रीका Vs.अफगानिस्तान


कार्डिफ: अंक तालिका में निचले पायदान पर चल रही दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें आईसीसी विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को अपनी भिड़ंत में पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेंगी। 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे शिखर धवन

दक्षिण अफ्रीका ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अफगानिस्तान से कोई मुकाबला नहीं खेला है और यह दोनों टीमों के बीच पहली भिड़ंत होगी। यह दिलचस्प है कि दोनों के बीच पहली भिड़ंत का मौका विश्वकप में आया है जहां दक्षिण अफ्रीका दावेदार है लेकिन अफगानिस्तान के पास भी इतिहास बनाने के मौका है।

यह भी पढ़ें | भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के बाद क्रिस गेल लेंगे संन्यास

इंग्लैंड में इस समय पर जैसे मौसम की मार चल रही है और अबतक चार मैच रद्द हो चुके हैं, ऐसे में यहां से हर मुकाबला हर टीम के लिए महत्वपूर्ण होता चला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम चार मैचों में तीन मैच हारकर एक अंक के साथ नौंवें स्थान पर है जबकि अफगानिस्तान अपने तीनों मैच हारकर खाता नहीं खोल पायी है। 

यह भी पढ़ें: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच आज होगा दिलचस्प मुकाबला,सेमिफाइनल में जगह बनाने की होगी होड़

यह भी पढ़ें | आईसीसी विश्व कप में पहली जीत के लिए तरस रहा है अफगानिस्तान

दक्षिण अफ्रीका का अपने ऊपर की पांच टीमों से अंकों का ज्यादा बड़ा फासला नहीं है और एक अदद जीत उसके अभियान को पटरी पर लौटा सकती है। हालांकि दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल की उम्मीदों के लिए अपने अगले सभी पांच मैच जीतने हैं और यह भी उम्मीद करनी है कि वर्षा के कारण उसका कोई मैच ना धुले। (वार्ता) 










संबंधित समाचार