Delhi Mayor Election: दिल्ली मेयर चुनाव से पहले पार्षदों का जोरदार हंगामा, धक्का-मुक्की, जानिये पूरा मामला
दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी के मेयर के चुनाव से पहले सिविक सेंटर में पार्षदों का जोरदार हंगामा किया जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: आज यानी शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी को नया मेयर मिलने वाला है। मेयर के चुनाव से पहले सिविक सेंटर स्थित नगर निगम मुख्यालय में पार्षदों द्वारा जोरदार हंगामा किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी पर हंगामा करने का आरोप है। धक्का-मुक्की और हाथापाई भी की गई। बढ़ते हंगामे के बीच मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है, जो मामले को नियंत्रण करने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में MCD मेयर का चुनाव कल, इन उम्मीदवारों में होगी टक्कर
पीठासीन अधिकारी द्वारा मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ दिलाने को लेकर आम आदमी पर्टी द्वारा हंगामा किया जा रहा है। यहां आप द्वारा नारेबाजी की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
एमसीडी चुनाव के दिन चार दिसंबर को सुबह चार बजे से चलेगी दिल्ली मेट्रो
यह भी पढ़ें: दिल्ली नगर निगम चुनाव में क्यों हुई भाजपा की हार, कैसे जीते केजरीवाल?
दिल्ली के मेयर के साथ ही आज डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर्स भी चुने जाएंगे। मेयर चुनाव के लिए बीजेपी की पार्षद सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
मेयर पद के लिये दो उम्मीदवार मैदान में है, जिनमें आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय और भाजपा की रेखा गुप्ता शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली नगर निगम के चुनाव के लिए आप ने बनायी ये खास रणनीति
रोचक मुकाबला
हाल ही में संपन्न चुनाव में आम आदमी पार्टी ने एमसीडी के सदन में बहुमत हासिल किया है। लेकिन इसके बावजूद भी ये मेयर पद के लिये बीजेपी ने अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी नंबर गेम में बीजेपी से कहीं आगे है। विधानसभा में संख्याबल के आधार पर 14 में से 13 नामित विधायक AAP के हैं जो मेयर चुनाव में वोट डालेंगे।10 सांसदों को भी वोटिंग अधिकार है, जिसमें 7 बीजेपी के हैं तो 3 राज्यसभा सांसद आप के हैं। इसलिये मेयर चुनाव को लेकर रोचक मुकाबला माना जा रहा है। हालांकि मेयर पद पर आप उम्मीदवार का जीतना तय माना जा रहा है।