लखनऊ में छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली, दिलायी स्वच्छता की शपथ
कई स्कूल-कालेजों के छात्र-छात्राओं ने आज स्वच्छ भारत जागरूकता रैली का आयोजन किया। इस अवसर छात्र-छात्राओं ने सभी लोगों से स्वच्छता अपनाने और पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने की अपील की...
लखनऊ: राजधानी में 1090 चौराहे से मुख्यमंत्री चौराहे तक एक स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें लखनऊ के कई स्कूल-कॉलेजों के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: एलजीबीटी समुदाय ने समलैंगिक विवाह और समानता की मांग पर निकाली रैली
स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने की अपील
स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित जन-जन जागरूकता रैली का आयोजन संकल्प फाउंडेशन और लखनऊ नगर निगम के सहयोग से किया गया। अपर नगर आयुक्त पीके श्रीवास्तव ने लखनऊ को स्वच्छता अभियान में अव्वल आने का संकल्प दिलाया।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: इकाना स्टेडियम में पहली बार होगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टी 20 मैच
आयोजन की जानकारी देते हुए संकल्प फाउंडेशन के आयोजक राहुल राज रस्तोगी ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है। जिसमे करीब 15 सौ छात्रों और समाजसेवी संगठनों ने हिस्सेदारी की। रैली का उद्देश्य लोगो को स्वच्छता को लेकर जागरूक करना है।