हिंदी भाषा में एमबीबीएस की पढ़ाई पर शिक्षकों ने रखी अपनी राय, जानिये क्या कहा
चिकित्सकों का मानना है कि मध्य प्रदेश सरकार के हिंदी में चिकित्सा शिक्षा देने के फैसले से शुरुआत में ग्रामीण छात्रों को मदद मिल सकती है, लेकिन इससे उनका विकास और जानकारियों का दायरा गंभीर रूप से सीमित हो जाएगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: चिकित्सकों का मानना है कि मध्य प्रदेश सरकार के हिंदी में चिकित्सा शिक्षा देने के फैसले से शुरुआत में ग्रामीण छात्रों को मदद मिल सकती है, लेकिन इससे उनका विकास और जानकारियों का दायरा गंभीर रूप से सीमित हो जाएगा।
यह भी पढ़ें |
कपिल सिब्बल ने भाजपा पर विपक्ष की सरकारों को लेकर बोला बड़ा हमला, पढ़ें ये खास बयान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिंदी में चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना के हिस्से के रूप में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए अक्टूबर में हिंदी में तीन विषयों की पाठ्यपुस्तक जारी की। ऐसा पहली बार हुआ है।(भाषा)
यह भी पढ़ें |
मध्य प्रदेश और राजस्थान चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिकाएं