Uttar Pradesh : ट्रैक्टर पलटने से दो किसानों की मौत, जानिए पूरा अपडेट
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में घने कोहरे के कारण एक ट्रैक्टर-ट्राली पलट जाने से दो किसानों की मौत हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में घने कोहरे के कारण एक ट्रैक्टर-ट्राली पलट जाने से दो किसानों की मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार मीणा ने बताया कि मृतकों की पहचान मिर्जापुर थाना क्षेत्र के छपरा निवासी नरवीर (28) और नीरज (30) के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर दो किसानों की गई जान
यह भी पढ़ें |
यूपी में खेत में पानी देने गए किसान की अचानक हुई मौत, ग्रामीणों ने की सरकारी मदद की मांग
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि दोनों युवक थाना जलालाबाद सीमा क्षेत्र के अंतर्गत मंडी से शुक्रवार रात अपने गांव जा रहे थे कि तभी उनका ट्रैक्टर कोला रोड पर कोहरे के चलते पुलिया से नीचे गिर गया।
अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रात में ही क्रेन की सहायता से ट्रैक्टर को हटाया गया, जिसके नीचे दोनों युवक मृत पाए गये।
यह भी पढ़ें: मथुरा में खेत की बाड़ में करंट से किसान की मौत, मामला दर्ज
यह भी पढ़ें |
Fire Broke Out in Fatehpur: पराली जलाने के दौरान किसान की जलकर मौत
उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।