Sultanpur Encounter: एनकाउंटर पर अखिलेश यादव बोले- मंगेश की हत्या हुई
सुल्तानपुर के मंगेश यादव एनकाउंटर को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी की योगी सरकार और पुलिस को कटघरे में खड़ा किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट और जानिये क्या बोले अखिलेश यादव
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर (Sultanpur) का मंगेश यादव (Mangesh Yadav) का एनकाउंटर (Encounter) चर्चाओं में बना हुआ है। मंगेश यादव पुलिस द्वारा मुठभेड़ में मार गिराये जाने को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ((Akhilesh Yadav) ने गुरूवार को यूपी की योगी सरकार (Yogi government) को कटघरे में खड़ा किया। अखिलेश यादव ने इस मामले पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि मंगेश यादव की हत्या (Murder) हुई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सपा प्रमुख ने कहा कि उत्तर प्रदेश में न्याय नहीं हो रहा है। सरकार के इशारों पर पुलिस फर्जी एनकाउंटर कर रही है।
मंगेश यादव की हुई हत्या
अखिलेश यादव ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर दिमाग होता तो चप्पल में एनकाउंटर नहीं होता। भाजपा की सरकार ने यूपी को फर्जी एनकाउंटर की राजधानी बना दिया है। सुल्तानपुर डकैती कांड में मंगेश यादव को घर से उठाकर मार दिया गया। मंगेश की हत्या की गई है।
यह भी पढ़ें |
Sultanpur Encounter: मानवाधिकार आयोग पहुंचा मंगेश यादव एनकाउंटर मामला
उन्होंने कहा कि यूपी में झूठे एनकाउंटर हो रहे हैं। एनकाउंटर के समय जो पुलिसकर्मी था वो चप्पल में था। अभी तक एनकाउंटर में सबसे ज्यादा पीडीए के लोग मारे गए हैं।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मठाधीश और माफिया में ज्यादा फर्क नहीं होता है।
भाजपा ने अयोध्या में जमकर की जमीनों की लूट
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के राज में अयोध्या में जमीनों की मनमानी लूट हुई है। इसमें अधिकारी भी शामिल हैं। गरीबों की जमीन सस्ते दामों पर ली और फिर सर्किल रेट बढ़ा दिए।
यह भी पढ़ें |
Dynamite Alert: सुल्तानपुर के मंगेश यादव एनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी
अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि भाजपा और भाजपाईयों ने लूट मचा रखी है। जनता को परेशान करने के लिए रेलवे अलाइमेंट बदल दिया। राजस्व को नुकसान पहुंचाया। गरीबों के मकान छीने जा रहे हैं। अपने लोगों को मालामाल बनाया जा रहा है। सबसे बड़ी लूट जमीनों को लेकर अयोध्या में हुई है। जिसे जनता देख रही है।
उन्होंने कहा कि अयोध्या को विश्वस्तर का शहर बनाया जाना चाहिए। इसके लिए दिमाग लगता है। जब हमारी सरकार आएगी तो अयोध्या को विश्वस्तर का शहर बनाएंगे। गरीबों को अगर सर्किल रेट बढ़ाकर दाम देना पड़ेगा तो देंगे।