New Chairman and CEO of Railway Board: सुनीत शर्मा रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष और सीईओ नियुक्त, जानिये उनके बारे में

डीएन ब्यूरो

पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक रह चुके सुनीत शर्मा को गुरूवार को रेल बोर्ड का नया अध्यक्ष और सीईओ नियुक्त किया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये उनके बारे में।

सुनीत शर्मा
सुनीत शर्मा


नई दिल्ली: सरकार ने भारतीय रेलवे मैकेनिकल इंजीनियर सेवा के 1981 बैच के अधिकारी सुनीत शर्मा को रेलवे बोर्ड का नया अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।

यह भी पढ़ें | एयर इंडिया के सीएमडी अश्वनी लोहानी नियुक्त हुए रेलवे बोर्ड के नये चेयरमैन

वर्तमान चेयरमैन और सीईओ विनोद कुमार यादव का स्थान लेंगे। विनोद कुमार यादव का कार्यकाल 31 दिसंबर 2020 को समाप्त हो गया। उन्होंने पहले मॉडर्न कोच फैक्ट्री, रायबरेली के महाप्रबंधक और मंडल रेल प्रबंधक, पुणे, मध्य रेलवे आदि के रूप में कार्य किया है।

यह भी पढ़ें | अटल जी के निधन से नही बदलेगी रेलवे बोर्ड की परीक्षा

बता दें कि सुनीत शर्मा 1978 बैच के स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस ऑफिसर हैं। उन्हें भारतीय रेलवे में उनका करीब 34 साल का अनुभव है। उन्होंने मंडल रेलवे, कारखाना और डीजल लोको शेड समेत विभिन्न स्तरों पर काम किया है।










संबंधित समाचार