सुन्नी वक्फ बोर्ड अयोघ्या में पांच एकड़ जमीन लेने को राजी
उच्चतम न्यायालय के पिछले 9 नवम्बर को राम मंदिर पर आये फैसले के तहत सुन्नी वक्फ बोर्ड सोमवार को अयोध्या में पांच एकड़ जमीन लेने को राजी हो गया है।
लखनऊ: उच्चतम न्यायालय के पिछले 9 नवम्बर को राम मंदिर पर आये फैसले के तहत सुन्नी वक्फ बोर्ड सोमवार को अयोध्या में पांच एकड़ जमीन लेने को राजी हो गया है। वक्फ बोर्ड की सोमवार को यहां हुई बैठक में जमीन लेने का निर्णय लिया गया। हालांकि निर्णय सर्व सम्मति से नहीं हुआ क्योंकि इसके दो सदस्य जमीन लेने का विरोध कर रहे थे।
यह भी पढ़ें |
अयोध्या विवाद: मुस्लिम पक्षकार ने कोर्ट में कहा- इसमें कोई शक नहीं की भगवान राम सम्मान होना चाहिए, लेकिन...
यह भी पढ़ें: बिहार में एनआरसी लागू होने पर नीतीश कुमार का बड़ा बयान, कहा..
यह भी पढ़ें |
अयोध्या में आतंकी हमले के इनपुट पर सुरक्षा इंतजाम कड़े
उच्चतम न्यायालय के आदेश पर अयोध्या में मस्जिद बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा दी गई जमीन स्वीकार करने का निर्णय लेते हुए बैठक में तय किया गया कि मस्जिद निर्माण के लिए ट्रस्ट का भी गठन किया जाएगा। ट्रस्ट मस्जिद निर्माण सभ्यता को प्रदर्शित करेगा। (वार्ता)