Noida News: लेम्बोर्गिनी ने मजदूरों को कुचला, हादसे के बाद चालक बोला- कोई मर गया?

डीएन ब्यूरो

नोएडा में एक सुपर कार ने कुछ मजदूरों को कुचल दिया। इस हादसे के बाद लेम्बोर्गिनी का चालक हंसता हुआ नजर आया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

इसी लेम्बोर्गिनी ने मजदूरों को कुचला
इसी लेम्बोर्गिनी ने मजदूरों को कुचला


नोएडा: जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक अनियंत्रित लेम्बोर्गिनी कार ने दो मजदूरों को टक्कर मार दी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा सेक्टर-94 के पास थाना-126 क्षेत्र में हुआ। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि सुपरकार अनियंत्रित होकर मजदूरों से टकरा गई। इस हादसे में दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकी पैर की हड्डियां टूट गईं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें | Alvida Jumma 2025 : एनसीआर समेत पूरे यूपी में हाई अलर्ट, पुलिस ने कहा- ये गलतियां पड़ेगी भारी

सेक्टर-126 थाने में मुकदमा दर्ज

घटना के बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और लेम्बोर्गिनी कार को जब्त कर लिया है। नोएडा डीसीपी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मौके पर पुलिस बल तैनात है और घायल मजदूरों की हालत खतरे से बाहर है। आरोपी चालक के खिलाफ थाना सेक्टर-126 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें | Greater Noida: मानवता को शर्मशार करने वाले को 20 साल की जेल, जज का आदेश सुनकर रोने लगा आरोपी

हादसे के बाद आरोपी बोला- कोई मर गया क्या?

पुलिस ने बताया कि जिस लेम्बोर्गिनी कार ने मजदूरों को रौंदा है। वह मृदुल के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस ने बताया कि हादसे के समय दीपक नाम का व्यक्ति उसे चला रहा था। दीपक मूलरूप से अजमेर का रहने वाला है। यह भी बताया जा रहा है कि हादसे के बाद आरोपी हंसता हुआ नजर आया। उसके बाद जान लोगों ने उसे कार से उतरने के लिए कहा तो आरोपी ने पूछा कि कोई मर गया क्या। 










संबंधित समाचार