अयोध्या विवाद: सुप्रीम कोर्ट अगले साल जनवरी में तय करेगा सुनवाई की तारीख

डीएन ब्यूरो

अयोध्या में जमीन विवाद समेत राम मंदिर मामले को लेकर देश की शीर्ष अदालत ने सुनवाई जनवरी तक के लिये टाल दिया है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये, डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

अयोध्या विवाद लंबे समय से जारी है
अयोध्या विवाद लंबे समय से जारी है


नई दिल्ली: अयोध्या में जमीन विवाद समेत राम मंदिर मामले को लेकर देश की शीर्ष अदालत ने सुनवाई जनवरी तक के लिये टाल दी है। शीर्ष अदालत इस मामले पर अगले साल जनवरी में सुनवाई की तारीख का ऐलान करेगी।

यह भी पढ़ें: जानिये,आखिर क्यों गर्माया अयोध्या विवाद..कहां से हुआ शुरू, कब होगा खत्म!

यह भी पढ़ें | अयोध्या विवाद: फतेहपुर में रजत जयंती मनाने की तैयारियां

अयोध्या में विवादित जमीन के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को अंतिम सुनवाई शुरू होने की उम्मीद थी। इस मामले पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के नेतृत्व वाली तीन जजों की पीठ सुनवाई कर रही थी। लेकिन आखिरकार पीठ ने यह मामला जनवरी के टाल दिया। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की पीठ ने कहा कि इस मामले की सुनवाई अलग पीठ करेगी। गोगोई ने कहा कि उपयुक्त बेंच इस मामले की सुनवाई के दौरान ही अगली तारीख तय करेगी। दोनों पक्षों ने नवंबर में मामले की सुनवाई की दलील दी लेकिन शीर्ष अदालत ने इसे नहीं माना। 

सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका इलाहाबाद हाई कोर्ट के 2010 के फैसले के खिलाफ दायर की गयी है। सुप्रीम कोर्ट में रामलला विराजमान, हिंदू महासभा और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने याचिका दाखिल की थी। 

यह भी पढ़ें | अयोध्या विवाद: नियमित सुनवाई पर लगा ब्रेक, अगली सुनवाई अब 8 फरवरी को

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कर रही इस बेंच में चीफ जस्टिस के अलावा जस्टिस कौल और जस्टिस केएम जोसेफ शामिल हैं। इससे पहले इस मामले में पूर्व चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, अशोक भूषण और अब्दुल नजीर की बेंच सुनवाई कर रही थी।
 










संबंधित समाचार