SSC पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट 12 मार्च को करेगा सुनवाई
स्टाफ सलेक्शन कमीशन यानि SSC की ऑनलाइन परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में 12 मार्च को सुनवाई होगी। इससे पहले स्टाफ सलेक्शन कमीशन ने मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश करने का निर्णय लिया था।
नई दिल्ली: स्टाफ सलेक्शन कमीशन (SSC) परीक्षा के पेपर पेपर लीक होने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों को यह खबर राहत देने वाली हो सकती है। इस मामले में दायर याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है। शीर्ष अदालत इस मामले की सुनवाई 12 मार्च को करेगी।
यह भी पढ़ें: SSC पेपर लीक मामले में प्रदर्शनकारी छात्रों को सरकार का आश्वासन
यह भी पढ़ें |
SSC पेपर लीक मामले में छात्रों के आंदोलन पर झुकी सरकार.. दिया सीबीआई जांच का आदेश
एसएससी परीक्षा पेपर लीक को लेकर दिल्ली में एसएससी कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में देश भर छात्र पिछले1 हफ्ते तक प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि इस परीक्षा में बड़े स्तर पर धांधली हुई। छात्रों ने पेपर लीक की वजह आयोग में फैला करप्शन बताया। छात्र इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे।
यह भी पढ़ें |
CBI जांच के सरकारी आदेश के बाद भी SSC परीक्षा में धांधली के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन जारी
छात्रों को जोरदार प्रदर्शन को देखते हुए स्टाफ सलेक्शन कमीशन ने मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश करने का निर्णय लिया था। इस मामले को सरकार ने भी संज्ञान में लिया और छात्रों के उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस बीच एसएससी परीक्षा पेपर लीक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर की गयी, जिस पर सुनावाई के लिये सुप्रीम कोर्ट राजी हो गया है।