जामिया हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में इस दिन होगी सुनवाई, चीफ जस्टिस ने छात्रों को दी चेतावनी
नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ हुई हिंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है और इस मामले में कोर्ट में चीफ जस्टिस ने छात्रों को चेतावनी दी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
नई दिल्लीः नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ हुई हिंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने कहा कि आप स्टूडेंट हैं, इसलिए आपको हिंसा करने का अधिकार नहीं मिल जाता है।
यह भी पढ़ें |
CAA Protest: जामिया हिंसा को लेकर जामिया VC ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पुलिसे के खिलाफ कही ये बात...
Supreme Court will hear the matter tomorrow. https://t.co/gAF5Va7HKo
— ANI (@ANI) December 16, 2019
यह भी पढ़ें |
CAA पर स्टे नहीं, जानें सुनवाई की बड़ी बातें
अब इस मामले में मंगलवार को सुनवाई होगी, लेकिन हम चेतावनी देते हैं कि अगर प्रदर्शन, हिंसा और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया जाता है तो हम सुनवाई नहीं करेंगे। बता दें कि मामले की सुनवाई मंगलवार को होगी। वकील इंदिरा जयसिंह इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी है।