सुशील मोदी ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली
सुशील कुमार मोदी ने बिहार के उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। बिहार के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
पटना: बुधवार रात से बिहार में मचे सियासी घमासान के बाद नई सरकार का गठन हो गया है। नीतिश कुमार ने छठी बार सीएम पद की शपथ ली है। उनके साथ बीजेपी के सीनियर नेता सुशील कुमार मोदी ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है।
यह भी पढ़ें |
सत्यपाल मलिक बिहार के नये राज्यपाल
यह भी पढ़ें: लालू पर फिर सुशील मोदी का हमला, कहा- दान में मिली सभी जमीनें वापस करें
यह भी पढ़ें |
बिहार में रातभर चलती रहीं राजनीति की नई-नई चालें
राज्यपाल से मुलाकात के बाद सुशील कुमार मोदी ने बताया कि गठबंधन को समर्थन करने वाले 132 विधायकों की एक सूची राज्यपाल को सौंपी गई। शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि हमारा एक ही मुद्दा होगा बिहार का विकास, जो प्रभावित हो रहा था अब हम साथ मिलकर बिहार के विकास को प्राथमिकता देंगे। यही हमारा लक्ष्य है। हम जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे।