Parliament Session: संसद से सांसदों का निलंबन जारी, लोकसभा से डिंपल यादव समेत 49 MP सस्पेंड, जानिये पूरा अपडेट
संसद के मौजूद सत्र में सांसदों के निलंबन का हर रोज नया रिकार्ड बनता जा रहा है। मंगलावर को लोकसभा से 49 सदस्यों को निलंबित किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में सांसदों के निलंबन का सिलसिला जारी है। सांसदों को निलंबन करने का नया रिकार्ड बन गया है। मंगलावर को लोकसभा से 49 विपक्षी दलों के सांसदों को निलंबित किया गया।
सोमवार अब तक निलंबित होने वाले सांसदों की संख्या बढ़कर सोमवार को 141 हो गई है, जिसमें दोनों सदनों के सदस्य शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
Colors of PM Modi in Lok Sabha: तस्वीरों में देखिये पीएम मोदी के लोकसभा में अलग-अलग रंग
मंगलवार को लोकसभा से निलंबित किये गये सांसदों में समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के अलावा मनीष तिवारी, शशि थरूर, एसटी हसन, सुप्रिया सुले, चंद्रशेखर प्रसाद, दानिश अली, कीर्ति चिंदबरम, गीता कोड़ा, गुरजीत सिंह समेत कई सांसद शामिल है।
सांसदों के निलंबन के साथ ही लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिये स्थगित कर दी गई।
यह भी पढ़ें |
PM Modi in Lok Sabha: PM मोदी बोले- किसानों का आंदोलन पवित्र, लेकिन आंदोलनजीवियों ने इसे अपवित्र किया
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इससे पहले सोमवार को संसद से 67 सांसदों का निलंबन किया गया। राज्य सभा से 34 विपक्षी सांसदों का निलंबन किया गया। पिछले हफ्ते 14 सांसदों का निलंबन किया गया था। इस तरह से सोमवार तक कुल 92 सदस्यों को निलंबित किया जा चुका चुका था, जो मंगलवार को बढ़ गई है।