जगन्नाथपुरी जा रहे रायबरेली के एक युवक की ट्रेन से गिरकर संदिग्ध मौत
जगन्नाथ पुरी ट्रेन से जा रहे रायबरेली के एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: नगर पंचायत शिवगढ़ के करण गुप्ता (21), पुत्र राकेश गुप्ता की जगन्नाथपुरी यात्रा के दौरान ट्रेन से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना जलेश्वर जिले में हुई, जहां रेलवे ट्रैक के पास उसका शव बरामद हुआ।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार करण गुप्ता अपने 16 साथियों के साथ जगन्नाथपुरी दर्शन के लिए निकला था। जब उसके साथी गंतव्य पर पहुंचे तो करण लापता मिला। इसके बाद जीआरपी पुलिस को सूचना दी गई। तलाश करने पर करण का शव जलेश्वर जिले में रेलवे ट्रैक के पास मिला।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Raebareli: डंपर की चपेट में आया साइकिल सवार, ऐसे हुआ हादसा
घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। भाई राजू गुप्ता, बहनें लक्ष्मी गुप्ता, मुस्कान गुप्ता और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे नगर पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई है।
शुक्रवार को पुलिस की मौजूदगी में जलेश्वर जिले में मृतक करण गुप्ता का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है, हालांकि मौत के कारणों पर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली में मुहर्रम का जश्न, इमाम हुसैन को किया जा रहा याद