Raebareli: नवजात बच्ची की निजी अस्पताल में संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया आरोप
यूपी के रायबरेली में इलाज के दौरान 9 महीने की नवजात बच्ची की मौत हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: जनपद के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में 9 माह की नवजात बच्ची की मौत हो गई है। परिजनों ने प्राइवेट नर्सिंग होम के डॉक्टर के ऊपर आरोप लगाया है कि इलाज में लापरवाही बरतने के चलते बच्ची की मौत हुई। परिजनों ने जिले स्तर पर तहरीर देते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला रायबरेली जिले के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के मदारीगंज इलाके का है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Raebareli: रायबरेली में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत, मां घायल
जानकारी के अनुसार एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए आई नवजात 9 महीने की बच्ची की डॉक्टर की लापरवाही के चलते मौत हो गई है।
परिजनों ने बताया कि बच्ची को इलाज के लिए बीती रात निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। इस दौरान वहां पर डॉक्टर और नर्सिंग होम स्टाफ द्वारा बच्ची को ओवरडोज इंजेक्शन दे दिया गया जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
Raebareli: रायबरेली में कार लुटरों पर ऐसे टूटा पुलिस का कहर
घटना होने के बाद परिजनों ने नर्सिंग होम के सामने जमकर हंगामा काटा। घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझ कर थाने पर और उच्च अधिकारियों को नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तहरीर देने की बात कही।
मामले को लेकर सीएचसी के प्रभारी मनोज सिंह ने बताया है कि मामले की जानकारी अभी तक मेरे पास नहीं है। मामले में दोषी पाये जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।